scorecardresearch
 

राज्यसभा में उठा फोन टैपिंग का मुद्दा, सरकार ने कहा- जांच कराएंगे

राज्यभा में गुरुवार को सांसदों की फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया गया, जिस पर सरकार की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाब दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Advertisement
X
मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया मामले की जांच का आश्वासन
मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया मामले की जांच का आश्वासन

राज्यभा में गुरुवार को सांसदों की फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया गया, जिस पर सरकार की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाब दिया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

Advertisement

प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल और कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने इस मुद्दे को सदन में उठाया. अग्रवाल का कहना है कि फान टैपिंग की रिपोर्ट को संदन में पेश करने से सांसदों की प्राइवेसी का उल्लंघन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, सांसदों की कॉल डिटेल बाहर निकाली जा सकती है. नरेश अग्रवाल का कहना है कि ये प्राइवेसी का गंभीर उल्लंघन है.

नकवी ने दिया जांच का भरोसा
आंनद शर्मा ने कहा कि फोन टैपिंग का मामला काबू से बाहर होता जा रहा है. सांसद, वरिष्ठ नौकरशाह और न्यायपालिका के सदस्य इसकी शिकायत कर रहे हैं. मुख्तार अब्बास नकवी ने नरेश अग्रवाल और आंनद शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी.

जेटली से जुड़ा है मामला
मामला वित्त मंत्री अरुण जेटली की फोन टैपिंग से जुड़ा है. इस मामले पर बनी कमिटी का कहना है कि ये विशेषाधिकार का उल्लंघन नहीं है. नकवी ने सदन को भरोसा दिलाया कि रिपोर्ट पहले से सदन के पास है और इस पर फैसला सदस्यों के मुताबिक ही लिया जाएगा.

Advertisement

गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं
गौरतलब है कि दो साल पहले अरुण जेटली की फोन टैपिंग का खुलासा हुआ था. हालांकि तब तत्कालीन यूपीए सरकार ने सफाई दी थी कि जेटली के फोट की टैपिंग नहीं हुई थी, बल्कि उनके कॉल डिटेल्स मांगे गए थे. एयरटेल के नोडल अधिकारी के पास दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) के ईमेल आईडी से किसी व्यक्ति ने जेटली के कॉल डाटा रिकार्ड मंगवाए थे. इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं.

Advertisement
Advertisement