लोकसभा में बुधवार को बाभली डैम के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ और इस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. टीडीपी और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे पर जोरदार हंगामा किया.
हंगामे के चलते पहले सदन की कार्यवाही 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. दोबारा जब कार्रवाई शुरू हुई तो टीडीपी कार्यकर्ता फिर हंगामा करने लगे.
वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने टीडीपी सांसद शिव प्रसाद से कहा कि वो अपनी जगह पर जाकर बैठ जाएं और इस मुद्दे पर बहस करें. इस पर शिवप्रसाद ने ये कहा कि उन्हें ऐसा निर्देश देने वाले प्रणव कौन होते हैं. बस इसके बाद फिर हंगामा शुरू हो गया और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.