महाराष्ट्र विधानसभा में आज एमएनएस विधायकों ने जमकर बवाल मचाया. दरअसल, समाजवादी पार्टी के अबू आजमी ने जैसे ही हिन्दी में शपथ लेने शुरू किए वैसे ही एमएनएस विधायकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उन्होंने आजमी के हाथ से माइक छीन लिया.
सदन की गरिमा को ठेस
एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए जमकर हंगामा किया और अबू आजमी से कहा कि वे उत्तर प्रदेश में जाकर हिंदी में शपथ लें, क्योंकि ये महाराष्ट्र है और यहां पर सिर्फ मराठी में ही शपथ ली जाएगी.
अबू आजमी से धक्का-मुक्की
इतना ही नहीं अबू के हाथ से माइक छीन लिया गया और धक्कामुक्की भी गई. कहा जा रहा है कि एमएनएस के एक विधायक ने आजमी को लात भी मारी. अजीत पवार समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच-बचाव करने पर माहौल कुछ शांत हुआ.
मुझे आजमी पर गर्व है: मुलायम
उधर, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की घोर निंदा की है. मुलायम ने अबू आजमी की पीठ थपथपाई है और कहा है कि मुझे गर्व है कि अबू आजमी ने हिंदी में शपथ ली.
कांग्रेस ने की निंदा
वहीं दूसरी ओर महारष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष कृपाशंकर ने 'आज तक' से विशेष बातचीत में कहा है कि एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सदन की गरिमा को ठेंस पहुंचाई है. उन्होंने यह भी कहा कि मराठी भाषा की हम इज्जत करते हैं, लेकिन हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. कृपाशंकर ने कहा कि अगर किसी विधायक को मराठी बोलनी नहीं आती है तो वह हिंदी में शपथ लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.
हिंदी नहीं है राष्ट्र भाषा: एमएनएस
एमएनएस के प्रवक्ता शिरीष पारकर ने 'आज तक' से विशेष बातचीत में अबू आजमी को दरिंदा कहा. उन्होंने कहा कि अबू महाराष्ट्र के कुछ नहीं लगते हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी को राष्ट्र भाषा मानने से सफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सिर्फ मराठी का ही इस्तेमाल होगा.