scorecardresearch
 

मुंबई हमलों पर सलमान की टिप्पणी से बरपा हंगामा

‘दंबग’ बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर कुछ राजनीतिक दलों की भृकुटियां तन गई हैं. वजह यह कि उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान कहा कि मुंबई हमलों को इतना तूल इसलिए दिया गया क्योंकि ‘कुलीन लोगों को निशाना बनाया गया था.’

Advertisement
X

‘दंबग’ बॉलीवुड स्टार सलमान खान पर कुछ राजनीतिक दलों की भृकुटियां तन गई हैं. वजह यह कि उन्होंने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल से साक्षात्कार के दौरान कहा कि मुंबई हमलों को इतना तूल इसलिए दिया गया क्योंकि ‘कुलीन लोगों को निशाना बनाया गया था.’

Advertisement

सलमान का इतना कहना था कि शिवसेना ने उन्हें ‘राष्ट्र-विरोधी’ करार दे दिया। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल और भाजपा ने भी सलमान को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है.

पाकिस्तान के एक्सप्रेस 24/7 चैनल को दिए साक्षात्कार में सलमान ने कहा, ‘इस बार पांच सितारा होटलों और अन्य जगहों पर कुलीन लोगों को निशाना बनाया गया. इसलिए हायतौबा मच गई. तब ये लोग खड़े हुए और इसके बारे में बोले. मेरा सवाल है कि इन लोगों ने पहले क्यों कुछ नहीं बोला. ट्रेनों और छोटे कस्बों पर भी हमलें हुए हैं, लेकिन किसी ने इस बारे में इतनी बात नहीं की.’

सलमान की इस टिप्पणी से आग-बबूला शिवसेना ने उनसे माफी मांगने के लिए कहा है. शिव सेना के नेता संजय राउत ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और कॉमा लेन जैसी जगहों का हवाला देते हुए कहा, ‘मुंबई पर आतंकवादी हमला दरअसल भारत के खिलाफ युद्ध था. सलमान को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. सीएसटी पर अम्बानी, टाटा या बिरला नहीं ठहरे थे.’{mospagebreak}

Advertisement

दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने सलमान को इस टिप्पणी के लिए ‘बेखबर’ बताया. उन्होंने कहा, ‘सलमान एक अभिनेता हैं. उन्हें पता नहीं है कि इसमें पाकिस्तानी सरकार शामिल थी या नहीं. हमले में टैक्सी में चलने वाले, सिपाही, बैरा, होटल के कर्मचारी सभी ने अपनी जान गंवाई थी.’

वहीं भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘मुंबई हमला, भारत पर हमला था. हम नहीं भूल सकते कि इसमें भारतीय नागरिक मारे गए थे. सलमान खान के लिए बोलने के लिहाज से यह कोई छोटा मुद्दा नहीं है. यह एक हमला था जिसकी पाकिस्तान में बाकायदा योजना बनाई गई थी.’

उधर मुंबई हमलों के मुकदमों में विशेष अभियोजक उज्ज्वल निकम ने सलमान की आलोचना करते हुए उनके बयान को ‘बचकाना’ बताया है.

निकम ने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि आतंकवादी हमले का ब्योरा जाने बिना सलमान ने ऐसा कह दिया और मैं तो इसे बचकानी बात कहूंगा. आतंकवादियों ने अमीरों और गरीबों के बीच कोई फर्क नहीं किया. कानून की नजर में यह साबित हो गया है कि हमले के लिए गहरी आपराधिक साजिश पाकिस्तान में रची गई थी और निशानों को भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए जानबूझकर चुना गया था.’{mospagebreak}

बहरहाल ‘दबंग’ सलमान ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने लिखा है, ‘आतंक की हर हरकत में, चाहे वह दुनिया में कहीं भी हो, हर इंसान की जान की बराबर कीमत है और ऐसी हर हरकत अक्षम्य है. चाहे वह अमेरिका पर हमला हो या मुंबई पर.’

Advertisement

सलमान ने लिखा है, ‘अगली बार मैं अपने सारे इन्टरव्यू खुद भी रिकार्ड करूंगा, क्या बोलते हो? ताकि यह सब कंट्रोवर्सी नहीं हो.’

Advertisement
Advertisement