सपा, लोजपा और राजद सदस्यों के हंगामे के कारण आज दूसरे दिन भी राज्यसभा में प्रश्नकाल नहीं चल सका.
सदन की बैठक शुरू होते ही अंसारी ने पिछले दिनों चिली में आए विनाशकारी भूकंप का जिक्र किया और सदन ने आपदा में मारे गए करीब 700 लोगों को श्रद्धांजलि दी.
इसके बाद उन्होंने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा, सपा, लोजपा और राजद के सदस्यों ने रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट पेश करने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके विरोध में सत्ता पक्ष के भी कुछ सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हो गए.
इस पर अंसारी ने सदस्यों को अपनी सीटों पर बैठने को कहा लेकिन सपा, लोजपा और राजद सदस्यों का हंगामा जारी रहा. सपा सदस्य एक अखबार की प्रति भी लहराते दिखे लेकिन आसन ने इसकी अनुमति नहीं दी.
सभापति द्वारा बार..बार अपील किए जाने का भी हंगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ. हंगामा थमते न देख अंसारी ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.