भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में बीते दिनों पांच वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी ने देश में एक नई बहस को जन्म दिया है. इस बहस के दौरान एक शब्द जो चर्चा का विषय बना हुआ है वह 'अर्बन नक्सल' है.
अब इसी मुद्दे पर युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी आज केंद्र सरकार को घेरेंगे. जिग्नेश के अलावा कई अन्य हस्तियां भी इस प्रदर्शन में शामिल हो सकती हैं. राजधानी दिल्ली में बुधवार को संसद मार्ग पर प्रदर्शन किया जाएगा. इस विरोध प्रदर्शन का नाम 'किस-किस को कैद करोगे: हम सब अर्बन नक्सल हैं' रखा गया है.
बुधवार सुबह केंद्र सरकार के खिलाफ कई किसान के संगठनों ने रामलीला मैदान से लेकर संसद मार्ग तक मार्च किया और रैली की. बता दें कि आज पत्रकार गौरी लंकेश की पहली बरसी भी है, जिनकी पिछले साल उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी.
Nationwide protests on 5th September.
Please share widely. pic.twitter.com/V86WBF5BHx
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 1, 2018
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फेसबुक पेज पर लिखा गया है कि ये लड़ाई इंसाफ और लोकतंत्र के हक में, बुनियादी संवैधानिक अधिकारों की रक्षा में, RSS-BJP के फासीवादी मंसूबों के ख़िलाफ़, अघोषित इमरजेंसी के ख़िलाफ़, पुलिसिया आतंकवाद के ख़िलाफ़ है. इस कार्यक्रम में कई बड़े पत्रकार, विचारकों और समाज के अन्य वर्गों के लोगों के जुटने की संभावना है.
बता दें कि देश के कई हिस्सों में छापेमारी कर पुलिस ने 5 वामपंथी विचारकों- सुधा भारद्वाज, वरवरा राव, गौतम नवलखा, अरुण फेरेरा और वेरनॉन गोंजाल्विस को गिरफ्तार किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सभी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए 6 सितंबर तक हाउस अरेस्ट रखा गया है.