scorecardresearch
 

उर्दू स्कूलों में मराठी नहीं पढ़ाने पर रद्द हो मान्यता: एकनाथ खडसे

घर वापसी के मुद्दे पर घिर रही बीजेपी की राजनीति के साथ एक और विवाद जुड़ गया है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि उर्दू माध्यम के स्कूलों में अनिवार्य रूप से मराठी पढ़ाई जानी चाहिए.

Advertisement
X
Urdu-medium schools must teach Marathi says Eknath Khadse
Urdu-medium schools must teach Marathi says Eknath Khadse

घर वापसी के मुद्दे पर घिर रही बीजेपी की राजनीति के साथ एक और विवाद जुड़ गया है. महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने कहा कि उर्दू माध्यम के स्कूलों में अनिवार्य रूप से मराठी पढ़ाई जानी चाहिए. इससे एक एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने यह भी कह डाला कि जो स्कूल इसे लागू नहीं करेंगे उसकी मान्यता रद्द कर देनी चाहिए.

Advertisement

महाराष्ट्र उर्दू एजुकेशन सोसाइटी के महासचिव और पूर्व विधायक सिराज देशमुख ने एकनाथ खडसे के इस बयान पर आपत्ति जताई है. देशमुख ने बताया कि करीब दो दशक पहले के बने कानून के तहत राज्य भर के उर्दू स्कूलों में मराठी पढ़ाई जाती है. ऐसे में खडसे का बयान जानकारी के अभाव में दिया गया मालूम होता है.

एक अंग्रजी साइट में पब्लिश हुई खबर की मानें तो खडसे ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्होंने मराठी नहीं पढ़ाने वाले उर्दू स्कूलों को टारगेट करते हुए यह बयान दिया था. कानून होने के बावजूद कुछ स्कूल इसका पालन नहीं करते हैं और इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि एकनाथ खडसे अल्प संख्यक मामलों के भी मंत्री हैं. इससे पहले भी उन्होंने मदरसों में गणित और विज्ञान की अनिवार्य पढ़ाई वाला बयान दिया था.

Advertisement
Advertisement