जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के मुख्यालय पर रविवार तड़के हुए आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए. हमले में आठ जवान गंभीर रूप से घायल हैं. सोमवार शाम को सेना ने सर्च ऑपरेशन पूरा होने का भी ऐलान कर दिया. सैन्य अभियान के महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई कब और कहां होगी, इसका फैसला हम करेंगे.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने श्रीनगर दौरे से लौटते ही सोमवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमले की रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद पीएम
हाईलेवल मीटिंग की. इस बैठक में तय हुआ कि पड़ोसी के प्रति अब आक्रामक रुख
अपनाए जाने की जरूरत है.'आज तक' को उच्च स्तरीय सूत्रों से पता चला है कि सरकार अब सीमा पार की नापाक कार्रवाई का हथियारों से जवाब दे सकती है. पीएम के साथ मीटिंग में तय हुई रणनीति के तहत हमले के मास्टरमाइंड पर भी वार की तैयारी है. जबकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर यूएन में भी भारत पाकिस्तान को घेरने की फिराक में है.
बैठक के दौरान चर्चा हई कि सरकार के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है. सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान के जिन पोस्ट से घुसपैठ को बढ़ावा मिला है या सीजफायर का उल्लंघन किया गया, उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इसके साथ की गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर पर सीमा पर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ऑपरेशन चलाएगी. पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक और आर्थिक मोर्चों पर भी आक्रामक रवैया अपनाया जाएगा.
मीटिंग में पाकिस्तान को आतंकी प्रायोजक देश घोषित करने पर भी चर्चा हुई. भारत संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर पाकिस्तान को आतंक को प्रयोजित करने वाला देश घोषित करने की मांग करेगा. हालांकि यह भी चर्चा के स्तर पर ही है.
बैठक में विदेश मंत्रालय से कोई नहीं
उरी हमले के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का हाथ होने के साफ संकेत मिल रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, मनोहर पर्रिकर के अलावा
रॉ चीफ के साथ ही कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी के सभी सदस्य मौजूद रहे. जबकि विदेश मंत्री या उस मंत्रालय से कोई अधिकारी मीटिंग में मौजूद नहीं था.
प्रधानमंत्री की बैठक से पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नॉर्थ ब्लॉक में सीआरपीएफ के डीजी समेत गृहमंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग की है. उरी में मारे गए आतंकियों के पास से मिले हथियारों पर मेड इन पाकिस्तान की मुहर लगी है. ऐसे में भारत सरकार पर पड़ोसी मुल्क के खिलाफ कार्रवाई के लिए काफी दबाव है.
Delhi: Meeting underway with PM Modi at 7RCR pic.twitter.com/SjscirEWGJ
— ANI (@ANI_news) September 19, 2016
फ्रांस ने की कड़ी निंदा
फ्रांस ने भी उरी हमले की कड़ी निंदा की है. फ्रांस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़ा है. उसने इसके साथ ही कश्मीर में शांति की जरूरत पर भी बल दिया है.
दूसरी ओर, श्रीनगर में शहीद जवानों के शव को श्रद्धांजलि दी जा रही है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
आतंकी हमले में जवानों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है. जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन किए गए. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद शहीद सूबेदार करनैल सिंह के परिजन शोक में डूबे. उरी में आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले में घायल 22 जवान अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को सभी शहीद जवानों का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया जाएगा. आतंकी हमले के दौरान सेना की जवाबी कार्रवाई में सभी 4 आतंकी भी ढेर हो गए. मारे गए दहशतगर्द जैश-ए-मोहम्मद के हैं और उनके पास से पाकिस्तानी हथियार और दस्तावेज मिले हैं.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने दी धमकी
इस बीच घाटी में दो और आत्मघाती जत्थे के घुसने की खबर है. 'आज तक' को मिली जानकारी के मुताबिक, एक जत्था पुंछ तो दूसरा श्रीनगर हाईवे की ओर रवाना हुआ है. सुरक्षा के लिहाज से देशभर के एयरपोर्ट को हाइ्र अलर्ट जारी कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दूसरी ओर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने गीदड़ भभकी दी है. पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, 'हमारा वजूद खतरे में आया तो भारत पर परमाणु हमला कर सकते हैं. अमर हमारी जमीन पर हमला हुआ तो पाकिस्तान परमाणु हमले से गुरेज नहीं करेगा.'
Visited injured in Hospital. Given necessary instruction to provide best medical support to them: Manohar Parrikar pic.twitter.com/xZ7MJiEg6e
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
'क्या सिकुड़ गया है कि 56 इंच का सीना?'
जालंधर पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पठानकोट के बाद उरी में आर्मी बेस पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने हमले को देश की एकता के लिए चुनौती बताया. जेटली ने पीएम मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, 'पाकिस्तान को उसके किए की सजा भुगतनी होगी.' आर्मी बेस पर हुए हमले के बाद पीएम मोदी पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हमलावर हो गए हैं. उन्होंने पीएम से पूछा, 'क्या 56 इंच का सीना सिकुड़ गया है. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है.' यूपी के कुशीनगर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'आतंकी हमले के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं, आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन करता हूं.
Should also look at the failure of the Army to protect its Army Camp near the LOC.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 19, 2016
Bihar: Candle light vigil for soldiers who lost their life in #UriAttack carried out by youth wing of LJP in Patna. pic.twitter.com/Wt3kbSxLOX
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
देशभर में गुस्सा, निकाले गए जुलूस
देशभर में उरी आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है. यमुना नगर में जहां शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. पठानकोट और अमृतसर में उरी हमले के खिलाफ रोष दिखा. वहां भी पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे. वाराणसी में लोगों ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए गंगा आरती की और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी. फर्रूखाबाद में भी लोगों ने जमकर की नारेबाजी की, वहीं लखनऊ में उरी आतंकी हमले पर पढ़ी गई विशेष नमाज. लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जुलूस भी निकाला.
Defence Min Manohar Parrikar & Army Chief Gen Dalbir Singh visit Kashmir to review the overall security situation. pic.twitter.com/duE8IOXpTw
— ANI (@ANI_news) September 18, 2016
PAK के खिलाफ फिर मिले सबूत
दूसरी ओर, सीमा पार पड़ोसी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. उरी में पाकिस्तानी से आए चार आतंकियों ने नापाक हमला किया. लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे उरी के सेना मुख्यालय में हमले से पाकिस्तान बच नहीं सकता, क्योंकि ये सिर्फ आतंकी हमला नहीं बल्कि पाकिस्तान का छद्म युद्ध है. मारे गए चार आतंकियों के पास से मिले सबूत इसी तस्दीक कर रहे हैं. आतंकियों के पास से 4 एके-47 राइफल, 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर्स और ऐसे कई हथियार मिले हैं, जिनका इस्तेमाल जंग के वक्त होता है. सभी हथियार पाकिस्तान में बने हैं.
पठानकोट के मास्टरमाइंड ने रची साजिश
इस बात की पुष्ट हो चुकी है कि चारों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं. ये वही आतंकी संगठन है जिसने 8 महीने पहले पठानकोट एयरबेस पर हमला बोला था. हैरानी ये है कि इसका आका मसूद अजहर मोस्ट वांटेड है, लेकिन वो पाकिस्तान की सरपस्ती में ना सिर्फ आजाद घूम रहा है, बल्कि पाकिस्तानी दद्म युद्ध का मोहरा भी बना हुआ है.
रक्षा विशेषज्ञ पीके सहगल कहते हैं, 'पाकिस्तान के खिलाफ हमें और ज्यादा कड़ा होना पड़ेगा. कॉम्बैट एक्शन जैसी तमाम चीजें होती हैं, जिन्हें जमाने को नहीं बताया जाता है. पठानकोट हमले से हमने सीखा है, लेकिन उतना नहीं सीखा, वो 10 बार हमला करते हैं कभी न कभी एक बार कामयाब हो जाते हैं. हमें इजरायल बनना होगा.
उरी हमले को लेकर पाकिस्तान को सबूत दिए गए हैं. पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों से नाराजगी और चिंता भी जता दी गई. लेकिन पाकिस्तान की बेशर्मी ऐसी कि हर बार की तरह वह ना सिर्फ सबूतों को झूठला रहा है, बल्कि नजरअंदाज भी कर रहा. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीज जकारिया ने कहा कि बिना जांच के पाकिस्तान का नाम लेना गलत है.