scorecardresearch
 

कामाख्‍या और अजमेर के बीच उर्स स्‍पेशल रेलगाड़ी का ऐलान

अजमेर में उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवाजाही के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का नंबर 05615/05616 होगा और इसे कामाख्‍या-अजमेर उर्स स्‍पेशल का नाम दिया गया है. ये स्पेशल ट्रेन 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच चलेगी.

Advertisement
X
स्‍पेशल रेलगाड़ी का ऐलान
स्‍पेशल रेलगाड़ी का ऐलान

Advertisement

अजमेर में उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवाजाही के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का नंबर 05615/05616 होगा और इसे कामाख्‍या-अजमेर उर्स स्‍पेशल का नाम दिया गया है. ये स्पेशल ट्रेन 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच चलेगी.

कामाख्‍या-अजमेर-कामाख्‍या उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05615 कामाख्‍या-अजमेर उर्स स्‍पेशल (01 फेरा) 29 मार्च को कामाख्‍या से शाम 06.45 प्रस्‍थान करके 31 मार्च को रात्रि 09.15 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 05616 अजमेर-कामाख्‍या उर्स स्‍पेशल (01 फेरा) 1 अप्रैल को अजमेर से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान करके 3 अप्रैल को सुबह 11.00 बजे कामाख्‍या पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
इस स्पेशल ट्रेन में 1 वातानुकूलित 2 टीयर, चार वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी-सह-सामानयान डिब्बे लगाए जाएंगे. ट्रेन नंबर 05615/05616 कामाख्‍या-अजमेर-कामाख्‍या उर्स स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में गोलपाड़ा टाउन, न्‍यूबंगोईगांव, कोकराझार, फकीराग्राम, न्‍यूअलीपुरद्वार, न्‍यूकूचबिहार, माथाबंगा, मेयनागुड़ी रोड, जलपाईगुड़ी रोड, न्‍यूजलपाईगुड़ी, अलुआबेरी रोड, किशनगंज, बरसाई, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, मोहम्‍मदाबाद, आजमगढ़, खोरसेन रोड, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्‍ली, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रींगस जंक्शन, फूलेरा, किशनगढ़ और मदार स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement