scorecardresearch
 

बरौनी-मंदार के बीच उर्स स्‍पेशल रेलगाड़ी का ऐलान

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने बरौनी और मंदार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस स्पेशल रेलगाड़ी का नंबर होगा 05285/05286 और इसे बरौनी-मंदार उर्स स्‍पेशल का नाम दिया गया है.

Advertisement
X
उर्स स्पेशल ट्रेन का ऐलान
उर्स स्पेशल ट्रेन का ऐलान

Advertisement

उर्स के अवसर पर रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने बरौनी और मंदार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इस स्पेशल रेलगाड़ी का नंबर होगा 05285/05286 और इसे बरौनी-मंदार उर्स स्‍पेशल का नाम दिया गया है.

बरौनी-मंदार-बरौनी उर्स स्‍पेशल
रेलगाड़ी संख्या 05285 बरौनी-मंदार उर्स स्‍पेशल 28 मार्च को बरौनी से सुबह 07.10 बजे प्रस्‍थान करेगी और 29 मार्च को शाम 05.10 बजे मंदार पहुंचेगी. वापसी की दिशा में रेलगाड़ी संख्या 05286 मंदार-बरौनी उर्स स्‍पेशल 2 अप्रैल को मंदार से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करके 3 अप्रैल को शाम 07.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

बरौनी-मंदार-बरौनी उर्स स्‍पेशल में एक वातानुकूलित 2 टीयर, तीन वातानुकूलित 3 टीयर, एक शयनयान श्रेणी, नौ सामान्‍य श्रेणी एवं दो द्वितीय श्रेणी-सह-सामानयान के डिब्बे लगे होगें.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 05285/05286 बरौनी-मदार-बरौनी उर्स स्‍पेशल रेलगाड़ी मार्ग में समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इन्‍द्रा, मऊ, मोहम्‍मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरसेन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुंडला, आगराफोर्ट, बयाना, स्‍वाई माधोपुर, वनस्‍थली, निवई, दुर्गापुरा, जयपुर, फूलेरा और किशनगढ़ स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement