अमेरिकी सेना में शामिल होने के लिए समलैंगिकों के भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. इसके पहले एक संघीय न्यायाधीश ने समलैंगिकों के सेना में खुले तौर पर काम करने से प्रतिबंध हटा दिया था.
सेना की प्रवक्ता सिंथिया स्मिथ ने बताया, ‘रोजगार अधिकारियों को परामर्श दिया जा रहा है और वे ऐसे लोगों के आवेदन स्वीकार करेंगे, जो खुले तौर पर मानेंगे कि वह समलैंगिक हैं.’
कैलिफोर्निया के एक संघीय न्यायाधीश वर्जीनिया फिलिप्स ने पिछले सप्ताह निर्देश दिया था कि सरकार को फौरन इस नियम को खत्म करना होगा कि सेना में शामिल समलैंगिक या तो अपने यौन रुझान को लेकर चुप रहें, नहीं तो उन्हें निष्कासित कर दिया जाएगा.