scorecardresearch
 

अमेरिका पहुंचने से पहले अमेरिकी कोर्ट ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ समन जारी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने पांच दिन के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचने वाले हैं, लेकिन उनके पहुंचने से ठीक पहले एक अमेरिकी कोर्ट ने प्रधानमंत्री के खिलाफ समन जारी कर दिया है. मोदी के खि‍लाफ यह समन गुजरात दंगों को लेकर जारी किया गया है. बताया जाता है कि भारत सरकार इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी में है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने पांच दिन के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंचने वाले हैं, लेकिन उनके पहुंचने से ठीक पहले एक अमेरिकी कोर्ट ने प्रधानमंत्री के खिलाफ समन जारी कर दिया है. मोदी के खि‍लाफ यह समन गुजरात दंगों को लेकर जारी किया गया है. बताया जाता है कि भारत सरकार इसका कड़ा विरोध करने की तैयारी में है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क साउदर्न डिस्ट्रिक्ट की संघीय अदालत ने 2002 के गुजरात दंगे में नरेंद्र मोदी की कथित भूमिका को लेकर समन जारी किया है. यह समन अमेरिकी जस्टि‍स सेंटर नाम के एक मानवाधिकार संगठन की याचिका पर जारी किया गया है.

अपनी याचिका में मानवाधिकार संगठन ने नरेंद्र मोदी को नरसंहार का दोषी बताया है. मोदी पर आरोप लगाया गया है कि उनकी निगरानी में लोगों को मारा गया, महिलाओं को बेघर किया गया और उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ.

संगठन का कहना है कि गुजरात दंगों में पीड़ि‍तों के अधिकारों का हनन हुआ है, ऐसे में नरेंद्र मोदी पर कार्रवाई की जानी चाहिए. संगठन ने दंगा पीड़ि‍तों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.

Advertisement
Advertisement