विकीलीक्स के सनसनीखेज खुलासों से भारत के सियासी गलियारे का पारा लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है. विकीलीक्स के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को कमजोर नेता बताया था.
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने सोनिया गांधी पर यह टिप्पणी 7 नवंबर, 2007 को की थी. सोनिया गांधी के बारे में कहा गया कि वे परमाणु करार मामले में कमजोर नेता साबित हुईं.
साथ ही विकीलीक्स के मुताबिक अमेरिकी दूतावास ने सीपीएम नेता प्रकाश करात को 'वसूली करने वाला नेता' बताया. बहरहाल, इन ताजा खुलासों से राजनीतिक सरगर्मी तेज होती नजर आ रही है.