scorecardresearch
 

आईफोन और आईपैड यूजर्स सावधान हो जाएं

अमेरिकी सरकार ने उन लोगों को आगाह किया है जो आईफोन और आईपैड रखते हैं. उसका कहना है कि एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस में छिद्र है जिसका फायदा हैकर आसानी से उठा सकते हैं और महत्वपूर्ण डेटा चुरा सकते हैं.

Advertisement
X
एप्पल
एप्पल

अमेरिकी सरकार ने उन लोगों को आगाह किया है जो आईफोन और आईपैड रखते हैं. उसका कहना है कि एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस में छिद्र है जिसका फायदा हैकर आसानी से उठा सकते हैं और महत्वपूर्ण डेटा चुरा सकते हैं.

Advertisement

अमेरिकी सरकार ने ऑनलाइन बुलेटिन में कहा है कि इस ओएस में इस बात की संभावना है कि हैकर इससे नई एक तकनीक मास्क अटैक के जरिये महत्वपूर्ण डेटा चुरा सकते हैं. सरकार की ओर से यह बुलेटिन नेशनल साइबरसिक्योरिटी और कम्युनिकेशंस इंटिग्रेशन सेंटर की ओर से जारी किया गया है.

नेटवर्क सिक्योरिटी कंपनी फायरआई इंक ने मास्क अटैक के जरिये हैकिंग की बात का खुलासा किया है. उसने कहा है कि वायरलर्कर (WireLurker) नाम के एक मालवेयर का हमला हुआ था. अब फिर कुछ और हमले हो सकते हैं.

एप्पल ने एक ईमेल के जवाब में कहा कि हमने ओएसएक्स और आईओएस आंतरिक सिक्योरिटी सुरक्षा पद्धति से बनाया है ताकि ग्राहकों की रक्षा हो सके. ये किसी तरह का वायरस अटैक होने पर ग्राहक को चेतावनी देते हैं, साथ ही किसी गड़बड़ सॉफ्टवेयर के बारे में सूचना देते हैं. उसने यह भी कहा है कि हमें अभी तक एक ग्राहक भी नहीं मिला है जिसने ऐसे अटैक के बारे में बताया हो.

Advertisement

अमेरिकी सरकार की बुलेटिन में कहा गया है कि वेब सर्फ करते वक्त पॉप अप को इंस्टाल न करें. अगर आईओएस यह चेतावनी देता है कि यह एप्प डेवलपर अविश्वसनीय है तो यूजर को तुरंत डोंट ट्रस्ट पर क्लिक करना चाहिए और तत्काल एप्प को हटा देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement