scorecardresearch
 

26/11 हमलों पर अमेरिका ने PAK को चेताया, कहा- जांच में करो सहयोग

आतंकी हमलों की जांच में सहयोग को लेकर अमेरिका ने कहा कि वह लगातार पाकिस्तान से इस बात की अपील करता रहा है कि अपनी सरजमीं पर चल रहे आतंकी ठिकानों को खोजें और उन्हें खत्म करें.

Advertisement
X
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए थे आतंकी हमले
26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए थे आतंकी हमले

Advertisement

अमेरिका ने 26/11 मुंबई हमलों की जांच में भारत का सहयोग करने और अपनी सरजमीं पर चल रहे आतंकी ठिकाने खत्म करने को कहा है. अमेरिका ने पाकिस्तान को कहा कि वह अपने यहां चल रहे आतंकी ठिकानों की जांच करे.

अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट के उप प्रवक्ता मार्क टॉनर ने कहा, 'इन हमलों का जांच में भारत के सहयोग को लेकर हम लगातार पाकिस्तान से अपील करते रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'यह एक खौफनाक त्रासदी थी. हम चाहते हैं पीड़ितों तो न्याय मिले और पाकिस्तान इसमें सहयोग करे.'

'आतंकी ठिकाने खोजकर खत्म करे PAK'
आतंकी हमलों की जांच में सहयोग को लेकर अमेरिका ने कहा कि वह लगातार पाकिस्तान से इस बात की अपील करता रहा है कि अपनी सरजमीं पर चल रहे आतंकी ठिकानों को खोजें और उन्हें खत्म करें. इनमें तालिबानी समूह भी शामिल हैं.

Advertisement

टॉनर ने कहा कि हम पहले भी उनसे अपील करते रहे हैं और अब भी जारी रखेंगे. हम आतंकवाद का खात्मा मिलकर करेंगे.

Advertisement
Advertisement