अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की गैंगरेप पीड़ित मेडिकल छात्रा को सम्मान देंगी. भारत की इस बहादुर बेटी को 'इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज' के सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है.
भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार को देर रात डेढ़ बजे देश की बहादुर बेटी का सम्मान होगा. जॉन केरी देश की बहादुर बेटी के परिवार वालों का एक संदेश भी पढ़ेंगी. यह अवॉर्ड इस महीने के अंत में दिल्ली में एक समारोह के दौरान देश की बहादुर बेटी के परिवार वालों को दे दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 को गैंगरेप किया गया था जिसके बाद उसे बुरी तरह पीट कर बस से फेंक दिया था.
13 दिन मौत से बहादुरी से लड़ने के बाद देश की बहादुर बेटी का निधन हो गया था. पूरा देश इस बहादुर बेटी के साथ खड़ा हुआ था.