अमेरिका के गृह सुरक्षा मंत्रालय ने भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल से माफी मांगी है. पटेल से आव्रजन अधिकारियों ने शिकागो में पूछताछ की थी क्योंकि उनका नाम और जन्मतिथि उस व्यक्ति के ब्योरे से मेल खा रही थी जो अमेरिका की निगरानी सूची में है.
पटेल अपनी निजी यात्रा पर शिकागो गए थे. एक आधिकारिक काम के लिए वे यहां से मॉन्ट्रियल रवाना हुए थे. शिकागो में आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोककर ओहारे हवाई हवाई अड्डे पर पूछताछ की थी.
पटेल से पूछा गया कि वे अमेरिका क्यों आए हैं और क्या वे यहां पहले भी आ चुके हैं.
गृह सुरक्षा मंत्री जेनेट नेपोलितानो ने इस घटनाक्रम पर बाद में पटेल से माफी मांगी. उन्होंने भरोसा भी दिलाया कि भविष्य में ऐसी किसी घटना को रोकने के लिए अमेरिका जरूरी कार्रवाई करेगा.