scorecardresearch
 

गुड़गांव में अमेरिकी नागरिक के साथ दुष्कर्म

अमेरिका की रहने वाली एक नाबलिग लड़की ने एक शख्स पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ि‍ता की शिकायत पर दक्ष‍िण अफ्रीकी युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हो गई.

Advertisement
X

गुड़गांव में रहने वाली अमेरिका की एक नाबलिग लड़की ने एक शख्स पर रेप का आरोप लगाया है. पीड़ि‍ता की शिकायत पर दक्ष‍िण अफ्रीकी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया, जिसमें रेप की पुष्टि हो गई है. आरोपी और पीड़िता की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी.

Advertisement

एसीपी क्राइम राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता इससे पहले आरोपी के साथ दो-तीन बार दिल्ली घूमने जा चुकी थी. सोमवार को भी आरोपी ने फोन करके उसे घूमने के लिए बुलाया. आरोपी युवक नाबालिग को सेक्टर-38 स्थित बालाजी गेस्ट हाउस ले गया वहां पर उसने लड़की के साथ रेप किया.

पीड़िता की मां ने उसे एम्स में भर्ती कराया. इस घटना की सूचना अमेरिकी और दक्षिण अफ्रीकी दूतावास को दे दी गई है. आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement