अमेरिका ने सोमवार को इन खबरों को खारिज कर दिया कि वह पकिस्तान के साथ असन्य परमाणु करार करने के लिये बातचीत करने पर विचार कर रहा है. इस्लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तान के साथ अमेरिका ने असैन्य परमाणु समझौते पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.’
गौरतलब है कि दूतावास से यह बयान मीडिया में आई उन खबरों के एक दिन बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिये इस्लामाबाद के अनुरोध पर चर्चा कर सकता है.
प्रवक्ता ने बताया, ‘अमेरिका इस बात के लिये प्रतिबद्ध है कि पाकिस्तान अपनी वास्तविक और ऊर्जा जरूरतों का हल करे. हम पाकिस्तान की आर्थिक, पर्यावरणीय और सुरक्षा जरूरतों तथा अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं तथा नीतियों पर उसके साथ सुसंगत तरीकों से सहयोग करने की आशा करते हैं.’
दरअसल, अमेरिका आधारित एक पाकिस्तानी अखबार ने अमेरिकी राजदूत अन्ने डब्ल्यू पैटरसन के हवाले से बताया था कि वाशिंगटन पाकिस्तान की परमाणु ऊर्जा की आकांक्षाओं को लेकर इस्लामाबाद के साथ बातचीत शुरू करने वाला है. पैटरसन के हवाले से यह भी बताया गया था कि वाशिंगटन में इस मुद्दे पर कामकाज स्तर की वार्ता इसी महीने से शुरू हो जाएगी.