मुम्बई हमले के सिलसिले में आरोपित डेविड हेडली की पत्नी जब इस्लामाबाद में अमेरिकी अधिकारियों को यह बताने गयी थी कि उसका पति लश्कर की मदद से भारत में आतंकवादी हमला की साजिश रच रहा है तब उन अधिकारियों ने उससे कहा था कि ‘‘दफा हो लो.’’
न्यूयार्क टाईम्स की खबर के मुताबिक मुम्बई हमले से करीब साल भर पहले हेडली की मोरक्काई मूल की पत्नी फैजा ओतुल्हा इस्लामाबाद में दो अमेरिकी अधिकारियों से दो बार मिली. इस भेंट के दौरान उसने इन अमेरिकी अधिकारियों से कहा कि उसके पति के लश्कर ए तैयबा में कई दोस्त हैं.
इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए फैजा ने न्यूयार्क टाईम्स को बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि या तो वह आतंकवादी हैं या वह आपके लिए काम कर रहे हैं. परोक्ष रूप से उन्होंने मुझे वहां से दफा हो जाने कहा.’
उसने बताया, ‘मैंने उनसे कहा कि आपका ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं. मैं उस समय जैसे चीख चिल्ला रही थी और कह रही थी, ‘यह व्यक्ति आतंकवादी है. आपको कुछ करना चाहिए.’