scorecardresearch
 

'आतंक के खिलाफ अमेरिका-पाक की साझी समझ'

ओबामा प्रशासन ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका और पाकिस्तान को अपनी अपनी जिम्मेदारियों की साझी समझ है और वे जानते हैं कि इस देश को आतंकवादी समूहों से किस प्रकार बचाया जाए.

Advertisement
X

ओबामा प्रशासन ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका और पाकिस्तान को अपनी अपनी जिम्मेदारियों की साझी समझ है और वे जानते हैं कि इस देश को आतंकवादी समूहों से किस प्रकार बचाया जाए.

सार्वजनिक मामलों के सहायक विदेश मंत्री पी जे क्राउले ने कहा, ‘‘कबाइली इलाकों तथा पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में मौजूद आतंकवाद के खिलाफ हम आपस में मिल कर लड़ रहे हैं और इस मामले में दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग है.’’ क्राउले ने संवाददाताओं से ड्रोन हमलों के बारे में किए गए सवालों के जवाब में कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से अपने पाकिस्तानी समकक्षों से मुलाकात करते हैं, जिनमें सैन्य और नागरिक दोनों पक्षों के अधिकारी शामिल हैं.’’
 
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की पिछली पाकिस्तान यात्रा का जिक्र करते हुए क्राउले ने कहा, ‘‘हम जो युद्ध लड़ रहे हैं, न केवल उसके बारे में एक साझा समझ है बल्कि पाकिस्तान , क्षेत्र तथा अमेरिका समेत अन्य देशों के समक्ष मौजूद इस खतरे को कम करने के लिए दोनों पक्ष उचित प्रयास भी कर रहे हैं.’’ क्राउले ने कहा कि अपनी साझा जिम्मेदारियों को लेकर ओबामा प्रशासन नियमित रूप से किसी न किसी स्तर पर पाकिस्तान से बातचीत करता है. भले ही यह वार्ता राजदूत स्तर पर हो या यहां वाशिंगटन में.

Advertisement
Advertisement