अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मौके पर जब भारत के दौरे पर आएंगे, तो वो दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार नहीं कर पाएंगे. ओबामा अब आगरा नहीं जाएंगे. उनकी तय यात्रा में ये बदलाव सऊदी अरब जाने के कार्यक्रम के जुड़ने की वजह से हुआ है. व्हाइट हाउस ने आगरा दौरे को रद्द किए जाने पर खेद जताया है.
ओबामा का EXCLUSIVE इंटरव्यू...
जब से यह तय हुआ था कि ओबामा ताजमहल के दीदार के लिए आगरा का रुख करेंगे, तभी से तमाम सुरक्षा एजेंसियां आगरा को अभेद्य किले में बदलने में लगी थीं. ओबामा का सुरक्षा कवच तैयार करने में अमेरिकी एजेंसियों से लेकर यूपी पुलिस ने ताजमहल के आसपास के इलाके को छावनी में बदल दिया था. लेकिन सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं.
पहले के कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल ओबामा के साथ 27 जनवरी को ताजमहल देखने जाने वाले थे. अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा का ये दौरा निजी होता, लेकिन बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का दौरा सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला के निधन की वजह से रद्द किया गया है.
मध्य पूर्व में सऊदी अरब अमेरिका का भरोसेमंद साथी रहा है. खुद शाह अब्दुल्ला अमेरिका के बेहद करीबी थे, लिहाजा अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्यक्तिगत रूप से संवेदना जताने के लिए सऊदी जाने फैसला किया है. अब ओबामा 27 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेडियो में 'मन की बात' करने के बाद सऊदी के लिए उड़ान भरेंगे.
ओबामा का विमान एयरफोर्स वन दिल्ली के लिए अमेरिका से उड़ान भर चुका है. भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.20 बजे एयरफोर्स वन ने एंड्रयूज एयरपोर्ट से भारत के लिए उड़ान भरी. 16 घंटे की यात्रा के बाद 25 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे एयरफोर्स वन दिल्ली पहुंचेगा.
पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति राजपथ की शान होगा, स्वागत सत्कार की जबरदस्त तैयारी है. पूरा राजपथ अमेरिका और हिंदुस्तानी झंडे से पटा पड़ा है. मोदी ने फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा के लिए 100 बनारसी साड़ी देने फैसला किया है. विशेष तौर से सोने के तार से बनी एक साड़ी इसमें शामिल है.
वैसे तो एयरफोर्स वन में उड़ान के दौरान ही तेल भरा जा सकता है, लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक ईंधन लेने के लिए जर्मनी के रैमस्टीन में कुछ देर के लिए विमान रुकेगा.
भारतीय दौरे पर ओबामा का तय कार्यक्रम-
25 जनवरी को सुबह 10 बजे- दिल्ली के पालम वायुसेना स्टेशन में उतरेगा एयरफोर्स वन.
25 जनवरी सुबह 10.30 बजे- राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा का औपचारिक स्वागत होगा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे और ओबामा को सेना गार्ड ऑफ ऑनर देगी.
25 जनवरी सुबह 10.45 बजे- ओबामा राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और वहां पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
25 जनवरी सुबह 11.20-11.25 बजे के बीच- ओबामा इंडिया गेट के पास हैदराबाद हाउस जाएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी फिर मुलाकात होगी. यहां ओबामा और मोदी की प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बैठक होगी.
25 जनवरी दोपहर 1.30 बजे- दोनों नेता 'वॉक एंड टॉक' कार्यक्रम में भाग लेंगे. संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करेंगे.
25 जनवरी दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक- ओबामा आईटीसी मौर्या होटल में रहेंगे. इस दौरान ओबामा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से मुलाकात करेंगे. अमेरिकी दूतावास कर्मियों और उनके परिवारों से भी मिलेंगे.
25 जनवरी शाम 7:50 बजे- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ आधिकारिक भोज में शामिल होने ओबामा राष्ट्रपति भवन जाएंगे. माना जा रहा है कि 200 लोग इस भोज समारोह में शामिल होंगे. मोदी के लिए खास पान की व्यवस्था भी की जा रही है.
26 जनवरी को ओबामा मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे. उनके साथ प्रथम महिला मिशेल ओबामा भी होंगी. बाद में वो राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर में ओबामा और मोदी एक सीईओ फोरम गोलमेज में हिस्सा लेंगे और भारत-अमेरिका व्यापार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.