scorecardresearch
 

भारत से पहले 23 देशों का दौरा कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया भी रहती हैं साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले तीन सालों में बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की और जापान और यूनाइटेड किंगडम का 3-3 बार दौरा किया.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया (फाइल फोटो)

Advertisement

  • 24 फरवरी की सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे ट्रंप
  • भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है, जहां ट्रंप आ रहे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वो सोमवार सुबह 11.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति का अहमदाबाद से आगरा और फिर दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है. ट्रंप करीब 35 घंटे भारत में गुजारेंगे. बता दें कि भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर ट्रंप आ रहे हैं.

ट्रंप ने 3 साल पहले सत्ता संभाली थी. उन्होंने अब तक 23 देशों का दौरा किया है. भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है, जिसके दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं.

इन देशों का कर चुके हैं दौरा

अमेरिकी डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान, अर्जेंटीना, कनाडा, चीन, फिनलैंड, इराक, इजरायल, उत्तर कोरिया, फिलीपींस, पोलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, वेटिकन सिटी और वेस्ट बैंक का दौरा कर चुके हैं.

Advertisement

मोटेरा स्टेडियम के पास तेज हवा के झोंके से गेट गिरा, ट्रंप-मोदी की यहीं से होगी एंट्री

4 बार फ्रांस के दौरे पर गए हैं ट्रंप

ट्रंप ने पिछले तीन सालों में बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की और जापान और यूनाइटेड किंगडम का 3-3 बार दौरा किया. बीते तीन सालों में ट्रंप ने सिर्फ फ्रांस का चार बार दौरा किया. ट्रंप के ज्यादातर दौरे पर मेलानिया उनके साथ रहीं.

कश्मीर के सवाल पर अमेरिका की दो टूक- पहले आतंक खत्म करे पाकिस्तान, तब भारत से बात

पिछले दो सालों में मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अमेरिकी युद्ध क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें अमेरिकी सैन्य कर्मी सेवारत हैं. पिछले साल उन्होंने पूर्वी अफगानिस्तान का दौरा किया और एक साल पहले उन्होंने पश्चिमी इराक का दौरा किया.

Advertisement
Advertisement