scorecardresearch
 

राष्ट्रपति डोनाल्ड के भारत दौरे का क्या है शेड्यूल? पढ़ें पूरा कार्यक्रम

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2 दिन बाद भारत की धरती पर होंगे. इस दौरान वह देश के 3 शहरों का दौरा करेंगे. ट्रंप अपने भारत दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से करने जा रहे हैं जहां उनका स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (File-AP)

Advertisement

  • 2 दिन के दौरे के दौरान 3 भारतीय शहर जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • अपनी यात्रा के अंतिम चरण में राजधानी दिल्ली आएंगे राष्ट्रपति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते 2 दिन के लिए भारत आ रहे हैं और अपनी इस यात्रा के दौरान वह 3 शहरों का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे कार्यक्रम आ गया है और वह सोमवार को दोपहर 12 बजे से पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को 11 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के लंबे रोड शो का कार्यक्रम है. लगभग आधे घंटे के रोड शो के दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी.

राष्ट्रपति ट्रंप का भारत में कार्यक्रम

Advertisement

दोपहर 12.30 बजेः राष्ट्रपति ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे.

motera-pti_022220035624.jpgमोटेरा स्टेडियम में भारी सुरक्षा व्यवस्था (PTI)

दोपहर 3.30 बजेः आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.

अपरान्ह 4.45 बजेः आगरा पहुंचेंगे.

शाम 5.10 बजेः ताज महल पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

6.45 बजेः आगरा से रवाना हो जाएंगे.

7.30 बजेः दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे.

रात 8.00 बजेः राष्ट्रपति ट्रंप होटल मौर्य जाएंगे.

- राष्ट्रपति ट्रंप का 25 फरवरी का कार्यक्रम

सुबह 9.55 बजेः स्वागत समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

सुबह 10.45 बजेः राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

सुबह 11.25 बजेः हैदराबाद हाउस जाएंगे.

- द्विपक्षीय बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस.

- हैदराबाद हाउस में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंच करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप.

दोपहर 2.55 बजेः राष्ट्रपति ट्रंप सीईओ राउंड टेबल के लिए रुजवेल्ट हाउस यानी अमेरिकी दूतावास आएंगे.

अपरान्ह 4.00 बजेः दूतावास के अधिकारियों और स्टॉफ से मिलेंगे.

अपरान्ह 4.45 बजेः होटल मौर्य पहुंचेंगे.

रात 7.25 बजेः राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें--- दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन नहीं करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

रात 10.00 बजेः वाया जर्मनी अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें--- 10 दिन में 50 लाख बढ़ गए डोनाल्ड ट्रंप के स्वागतकर्ता, कहां से जुटाएगी मोदी सरकार?

Advertisement
Advertisement