scorecardresearch
 

भारत के साथ अपनी साझेदारी पर US को है गर्वः जॉन कैरी

पूरा भारत जश्न-ए-आजादी में डूबा हुआ है, इस मौके पर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. जॉन कैरी ने कहा कि भारत के साथ अपनी बेजोड़ साझेदारी पर अमेरिका तो गर्व है.

Advertisement
X
जॉन कैरी
जॉन कैरी

पूरा भारत जश्न-ए-आजादी में डूबा हुआ है, इस मौके पर अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. जॉन कैरी ने कहा कि भारत के साथ अपनी बेजोड़ साझेदारी पर अमेरिका तो गर्व है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भारत की स्वतंत्रता दिवस की 66वीं वर्षगांठ पर भेजी अपनी शुभकामनाओं में कैरी ने कहा, ‘आज अमेरिका भारत के साथ अपनी बेजोड़ साझेदारी पर गर्व करता है. यह एक ऐसी दोस्ती है जो हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारे लोगों की उद्यमशीलता और दोनों देशों की जनता के बीच समृद्ध संबंधों के आधार पर बनी है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं एशिया और पूरी दुनिया में शांति, लोकतंत्र और समृद्धि की आधारशिला रखने के लिए हमारे संवेदनशील प्रयासों को जारी रहते देखना चाहता हूं .’ कैरी ने कहा, ‘हमारी सरकारों ने चौथी अमेरिका-भारत सामरिक वाषिर्क वार्ता का दौर पूरा किया है, जिससे दोनों पक्षों को क्षेत्रीय सुरक्षा और रक्षा, विज्ञान और तकनीक, पर्यावरण परिवर्तन और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर हमारी साझेदारी को निर्मित करने का मौका मिला है.’

Advertisement

उन्होंने साथ ही कहा, ‘आप अपनी आजादी की 66वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस समय अमेरिका आपके साथ मिलकर महात्मा गांधी और भारत के नायकों का सम्मान करता है जिन्होंने यह साबित कर दिया कि अहिंसा के जरिए महान बदलावों को हासिल किया जा सकता है.’

Advertisement
Advertisement