scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप पीड़िता को सम्मानित करेगा अमेरिका

पिछले साल दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई युवती को अमेरिका सम्मानित करने जा रहा है. यह सम्मान दुनिया की सबसे बहादुर महिला के लिए है. 8 मार्च को अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा गैंगरेप पीड़िता को इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड से सम्मानित करेंगी.

Advertisement
X

पिछले साल दिल्ली में गैंगरेप की शिकार हुई युवती को अमेरिका सम्मानित करने जा रहा है. यह सम्मान दुनिया की सबसे बहादुर महिला के लिए है. 8 मार्च को अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा गैंगरेप पीड़िता को इंटरनेशनल वुमन ऑफ करेज अवार्ड से सम्मानित करेंगी.

Advertisement

अमेरिका ने गैंगरेप पीड़िता को को इस अवार्ड के लिए चुना है. यह अवार्ड देने के लिए मिशेल ओबामा के साथ विदेश मंत्री जॉन कैरी भी मौजूद होंगे. अमेरिका की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है. दुनियाभर में इस अवार्ड के लिए 10 महिलाओं को चुना गया है.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने गैंगरेप पीड़िता के हौसले को सलाम करते हुए कहा कि वह बहुत बहादुर थी. वह न्याय के लिए अंतिम दम तक लड़ती रही. वह डरी नहीं.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से यह अवार्ड हर साल उन महिलाओं को दिया जाता है, जिन्होंने महिला अधिकारों के लिए बड़ा जोखिम उठाया होता है और बड़ा परिवर्तन लाने में सहायक रही होती हैं.

Advertisement
Advertisement