हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में घुमने आई अमेरिकी महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि दो अज्ञात लोगों ने कोतवाली बाजार इललाके में 14 सितंबर की रात 46 साल की अमेरिकी महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता ने बुधवार को थाने में मामला दर्ज कराया.
शिकायत में उक्त विदेशी महिला ने बताया है कि वह कोतवाली बाजार में सोमवार रात करीब 9 से 12 बजे के बीच खाना खाने के लिए एक ढाबे की ओर जा रही थी कि 2 युवकों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गई. इसके बाद युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. चूंकि महिला विदेशी थी इसलिए वह उन्हें पहचान नहीं पाई.
महिला का कहना है कि होश आने के बाद वह होटल वापस आ गई तथा पूरे मामले के बारे में पुलिस को अवगत करवाया. मामले की जांच डीएसपी देहरा रेणु शर्मा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित विदेशी महिला द्वारा बताई गई घटना की जगह का भी निरीक्षण किया गया है.
Spot inspection & medical examination of complainant has been done, matter being investigated: Renu Sharma,DSP pic.twitter.com/7JwMQdeDvY
— ANI (@ANI_news) September 17, 2015