scorecardresearch
 

सरकारी दफ्तरों की सफाई के लिए गौमूत्र का हो इस्तेमाल: मेनका गांधी

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहकर्मियों से अपील की है कि सरकारी दफ्तरों में फर्श की सफाई के लिए गौमूत्र से बने द्रव्य गौनाइल का इस्तेमाल शुरू किया जाना चाहिए .

Advertisement
X
मेनका गांधी
मेनका गांधी

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहकर्मियों से अपील की है कि सरकारी दफ्तरों में फर्श की सफाई के लिए गौमूत्र से बने द्रव्य गौनाइल का इस्तेमाल शुरू किया जाना चाहिए .

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों में अभी इस्तेमाल में लाए जा रहे फिनाइल रासायनिक तौर पर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह हैं. अपने कैबिनेट सहकर्मियों को लिखे पत्र में मेनका ने उनसे अनुरोध किया है कि वे गौमूत्र से बने गोनाइल का इस्तेमाल शुरू करें क्योंकि यह पर्यावरण के लिहाज से अच्छा है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि केंद्रीय भंडार में गौनाइल रखने की शुरुआत हो चुकी है. इस महीने की शुरुआत में भेजे गए पत्र में मंत्री ने कहा, 'मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आपके मंत्रालय में अभी इस्तेमाल किए जा रहे फिनाइल, जो रासायनिक तौर पर पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं, की जगह अब आप गौनाइल का इस्तेमाल शुरू करें.'

फिनाइल एक सस्ता द्रव्य है जिसे सरकारी दफ्तरों में फर्श एवं शौचालयों की सफाई के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. होली काउ फाउंडेशन नाम का एक एनजीओ गौनाइल की मार्केटिंग कर रहा है. फिनाइल जैसा सिंथेटिक आधार न होने के कारण गौनाइल को पर्यावरण के लिए लिहाज से अच्छा बताया जा रहा है.

Advertisement

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement