पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इशारों इशारों में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर ज़ोरदार हमला किया है.
कोलकाता में ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए कहा कि बच्चों को प्रोमोट करने से कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि नेता के घर में पैदा होने भर से कोई नेता नहीं बन जाता, उसके लिए सामाजिक ताने बाने की समझ रखना ज़रूरी होता है.
जयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतिन शिविर में राहुल गांधी को औपचारिक तौर से पार्टी का उपाध्यक्ष यानी नंबर-2 की कुर्सी सौंपी गई है.