scorecardresearch
 

बीएमडब्ल्यू मामले में उत्सव को मिली जमानत

बीएमडब्ल्यू हादसे के आरोपी उत्सव को जमानत पर रिहा कर दिया है.  उत्सव को यह जमानत बीस-बीस हजार के दो मुचलके और मीडिया से बात न करने की शर्त के साथ दिया गया है.  राजधानी में हुए एक और बीएमडब्ल्यू हादसे में गुरूवार को दो युवक घायल हो गए थे.  

Advertisement
X

कोर्ट ने उत्सव को जमानत पर रिहा कर दिया है. उत्सव को यह जमानत बीस-बीस हजार के दो मुचलके और मीडिया से बात न करने की शर्त के साथ दिया गया है. राजधानी में हुए एक और बीएमडब्ल्यू हादसे में गुरूवार को दो युवक घायल हो गए थे. जिसमें से एक की हालत गंभीर है.

कार उत्सव नाम का युवक चला रहा था. जो हादसे के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने उत्सव को कश्मीरी गेट इलाके से शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया. घटना दक्षिणी दिल्ली के बीआरटी कॉरीडोर पर मूलचंद फ्लाइओवर के पास हुई थी.

Advertisement
Advertisement