उत्तर भारत में आसमान से मौत की बारिश हो रही है, जो कि अब तक कई लोगों को अपने आगोश में ले चुकी है. कहीं मकान गिर रहे हैं तो कहीं सड़कों पर पानी काल बनकर बैठा हुआ. दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 58 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने के कारण 58 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा 11 मौतें सहारनपुर में हुई है. वहीं अब तक 53 लोग घायल हो चुके हैं. दिल्ली से सटे मेरठ में 10 और आगरा में 6 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4 लाख, घायलों को 59 हजार की राशि देने का ऐलान किया गया है.
Total 58 people have died in 31 districts of #UttarPradesh due to heavy rainfall and lightning between 26-28 July. Maximum deaths (11 people) occured in Saharanpur. 53 people have been injured pic.twitter.com/rCDk5AXTo6
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2018
सीएम ने डीएम और पुलिस प्रमुखों को दिया निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि राज्य में भारी बारिश के चलते प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान की जाए.
अधिकारियों को उन घरों की पहचान करने के लिए कहा गया है जो राज्य में बारिश के कारण गिर सकते हैं और उन्हें खाली कराया जाए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता पर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री प्राप्त करने का भी निर्देश दिया है.
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार
दिल्ली में यमुना का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यमुना के किनारे वाले इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में यमुना का जल स्तर 205.4 मीटर है जो कि खतरे के निशान से 0.57 मीटर ऊपर है.
शनिवार को सुबह हरियाणा से पानी छोड़े जाने का बाद हथिनी कुंड से दोबारा 11 बजे 3,11,190 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इसी के साथ यमुना में लगातार बढ़ रहे जल स्तर को लेकर दूसरी चेतावनी भी जारी कर दी गई.
गौर हो कि यमुना में जल स्तर 204.83 मीटर के ऊपर जाते ही खतरा बढ़ जाता है. इस बीच लगातार बढ़ रहे पानी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने निचले इलाकों में रह रहे 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां की हैं.
शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 27 जुलाई को शाम सात बजे 204.10 मीटर पहुंच गया था. जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.बयान में कहा गया है कि सभी एग्जक्यूटिव इंजीनियरों/सेक्टर ऑफिसर को नियंत्रण कक्ष से करीबी संपर्क रखने का निर्देश दिया गया है. त्वरित प्रतिक्रिया टीम के तहत हमारे लोग तैनात हैं और आज सेवा में वाहन तथा तीन नौकाओं को लगाया गया.