अमेठी में राजघराने के परिवार के विवाद में रविवार को सिपाही विजय मिश्रा की मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में सांसद संजय सिंह के बेटे अनंत सिंह समेत 250 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मामले में अब तक 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है. भूपति भवन के आस-पास भारी पुलिस बल तैनात है. पुलिस अभियुक्तों की तलाश में धरपकड़ का अभियान चला रही है. प्रदेश सरकार ने संघर्ष के दौरान मारे गए सिपाही विजय मिश्रा के परिजनों को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है.
अमेठी में तनाव के मद्देनजर फैजाबाद ,सुल्तानपुर ,रायबरेली, प्रतापगढ़, इलाहाबाद की पुलिस लगा दी गई है. गौरतलब है कि भूपति भवन के वारिस और कांग्रेस सांसद संजय सिंह व उनकी पहली पत्नी गरिमा सिंह के बीच स्वामित्व का विवाद चल रहा है.
अदालत में पेश होने के लिए संजय सिंह और उनकी दूसरी पत्नी अमिता रविवार को लखनऊ से अमेठी के लिए निकलने वाले थे. इसी बीच पहली पत्नी गरिमा सिंह के बेटे विक्रम सिंह ने ग्रामीणों के साथ भूपति भवन को घेर लिया. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद हुई गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी.