उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को मिली कामयाबी से निहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह ‘अच्छे दिन’ पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे इसलिए कि फिलहाल तो वह (प्रधानमंत्री) ‘झूला झूल रहें’ हैं.
अखिलेश ने अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी के एक साथ झूले पर बैठने की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अच्छे दिन आएंगे.. अभी तो झूला झूल रहे हैं. इसलिए अच्छे दिन के बारे में अभी कुछ नही बोलेंगे.’ अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि व्यापार एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ ही सीमा के सवाल पर भी सार्थक बातचीत होगी.
अखिलेश ने आगे कहा, ‘मोदी ने चुनाव के दौरान जनता को भरोसा दिलाया था कि सीमाएं सुरक्षित होंगी.’
उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में विधानसभा की 11 में से आठ तथा एकमात्र लोकसभा सीट मैनपुरी में पार्टी को मिली जीत के बारे में अखिलेश ने कहा, ‘हमारे देश का जनतंत्र विचित्र है. लोग पढे लिखे भले ही कम हों मगर निर्णय बहुत सूझबूझ के साथ करते हैं.’
उन्होंने उपचुनाव के परिणामों के बारे में और सवाल होने पर कहा कि राजनीति कर रहे हम लोगों के लिए हार जीत जीवन का हिस्सा है. मगर इसका आम जनता के लिए बहुत महत्व है.