scorecardresearch
 

अखिलेश यादव बोले, ‘अच्छे दिन आएंगे.. अभी तो पीएम मोदी झूला झूल रहे हैं'

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को मिली कामयाबी से निहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह ‘अच्छे दिन’ पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे इसलिए कि फिलहाल तो वह (प्रधानमंत्री) ‘झूला झूल रहें’ हैं.

Advertisement
X
अखिलेश यादव की फाइल फोटो
अखिलेश यादव की फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को मिली कामयाबी से निहाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वह ‘अच्छे दिन’ पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे इसलिए कि फिलहाल तो वह (प्रधानमंत्री) ‘झूला झूल रहें’ हैं.

Advertisement

अखिलेश ने अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी के एक साथ झूले पर बैठने की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अच्छे दिन आएंगे.. अभी तो झूला झूल रहे हैं. इसलिए अच्छे दिन के बारे में अभी कुछ नही बोलेंगे.’ अखिलेश ने कहा कि हमें उम्मीद है कि व्यापार एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ ही सीमा के सवाल पर भी सार्थक बातचीत होगी.

अखिलेश ने आगे कहा, ‘मोदी ने चुनाव के दौरान जनता को भरोसा दिलाया था कि सीमाएं सुरक्षित होंगी.’

उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में विधानसभा की 11 में से आठ तथा एकमात्र लोकसभा सीट मैनपुरी में पार्टी को मिली जीत के बारे में अखिलेश ने कहा, ‘हमारे देश का जनतंत्र विचित्र है. लोग पढे लिखे भले ही कम हों मगर निर्णय बहुत सूझबूझ के साथ करते हैं.’

Advertisement

उन्होंने उपचुनाव के परिणामों के बारे में और सवाल होने पर कहा कि राजनीति कर रहे हम लोगों के लिए हार जीत जीवन का हिस्सा है. मगर इसका आम जनता के लिए बहुत महत्व है.

Advertisement
Advertisement