नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. राज्य में एक के बाद एक कई शहरों में महिलाओं के प्रदर्शन से शासन और प्रशासन बेचैन है. इस बीच बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने CAA के विरोध में प्रदर्शन करने वाली महिलाओं के लिए विवादित टिप्पणी की थी.
कानपुर में CM ने दिया था बयान
योगी आदित्यनाथ ने कहा था 'पुरुष घरों में रजाई में सो रहे हैं और महिलाएं धरने पर बैठी हैं. महिलाएं कहती हैं कि पुरुषों बोलते हैं कि अब हम अक्षम हो चुके हैं, आप धरने पर जाकर बैठो.' सीएम ने ये बयान कानपुर में CAA के समर्थन में आयोजित रैली में दिया था. उनके इस बयान पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ा एतराज जताया है.
'CM को महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए'
शिया धर्म गुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो बयान दिया है वो महिलाओं का अपमान है. सीएम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन महिलाएं जब आगे आती हैं तो उन पर बयानबाजी और टिप्पणी करते हैं. उनका बयान काफी आपत्तिजनक है, इसके लिए उन्हें महिलाओं से मांफी मांगनी चाहिए.
योगी को अपने बयान पर सोचना चाहिए- निजामी
मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जिस तरीके की बात कही है वो गलत है, क्योंकि वो अब देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री हैं. किसी भी मुद्दे पर प्रदर्शन करना महिलाओं का हक है, ऐसे में योगी आदित्यनाथ का इस तरह से महिलाओं के खिलाफ बयानबाजी करना गलत है. उन्हें अपने बयानों के लिए सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- CAA प्रोटेस्ट पर योगी के बोल- कायर लोगों ने महिलाओं को आगे किया, पुलिस छोड़ेगी नहीं
यूपी में 20 लोगों की गई थी जान
बता दें कि CAA और NRC के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन उत्तर प्रदेश पहुंच गया है. सूबे की राजधानी लखनऊ के घंटाघर में पिछले 8 दिनों से महिलाएं धरने पर बैठी हैं. इतना ही नहीं कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी सहित कई शहरों में महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इससे पहले भी CAA-NRC के खिलाफ यूपी में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन करने उतरे थे. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी, जिसमें 20 लोगों की मौत हुई थी.