scorecardresearch
 

उत्‍तर प्रदेश: पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने रविवार शाम को सिद्दार्थनगर जिले के एक गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर पांच लाग 75 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

Advertisement
X
उत्‍तर प्रदेश मानचित्र
उत्‍तर प्रदेश मानचित्र

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने रविवार शाम को सिद्दार्थनगर जिले के एक गांव से दो लोगों को गिरफ्तार कर पांच लाग 75 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं.

इसी साल जुलाई में जिले के नजदीक के शहर डुमियारगंज के स्‍टेट बैंक से भी भारी मात्रा में नकली नोट मिले थे. इस मामले में बैंक के कैशियर सुधाकर त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों की पहचान जाकिर और ममता साही के रूप में की है, जो पड़ोसी राज्‍य बिहार के मोतिहारी जिले से हैं.पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि इनका संबंध त्रिपाठी और इसके साथी आबिद शेख से भी है. जिले के पुलिस उपायुक्‍त अनिल दास ने कहा कि दोनों को भलुआ जिले से गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ काम करने वाले दो अन्‍य सुरेंद्र और रमेश छापामारी के दौरान भागने में सफल रहे. दोनों गिरफ्तार लोगों से इस संबंध में पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement