scorecardresearch
 

पंचायत ने गैंगरेप करने पर दी 5 जूते मारने की सजा

गाजियाबाद में गैंगरेप की सजा देने के मामले में एक पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया है. पंचायत ने 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पांच जूते मारकर छोड़ने का आदेश दिया.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

गाजियाबाद में गैंगरेप की सजा देने के मामले में एक पंचायत ने अजीब फरमान सुनाया है. पंचायत ने 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पांच जूते मारकर छोड़ने का आदेश दिया.

Advertisement

घटना मुरादनगर इलाके की है. 30 सितंबर को छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी. तब छात्रा का गांव में रहने वाले चार युवकों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद आरोपियों ने छात्रा का गैंगरेप किया.

पीड़िता ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद इस मसले पर गांव में हुई पंचायत में अजीबोगरीब फरमान सुनाया गया. पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्हें पंचायत में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने जाने और फरमान मानने से इनकार कर दिया है.

पीड़ित के परिवार पर आरोप है कि पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर मामले को दबाने में जुटी है. एसओ मुरादनगर आरपी शर्मा ने बताया कि गांव में पंचायत होने की सूचना नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो फरमान सुनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement