scorecardresearch
 

यूपी: सुरक्षाकर्मियों ने सिख से कहा- पगड़ी उतारो, CM योगी ने फटकारा

 सिख व्यक्ति से दुर्व्यवहार की घटना को मुख्यमंत्री योगी ने गंभीरता से लिया और अपने 'सेवकों' से सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी देने और समझाने को कहा.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को जनता दरबार में आए एक सिख शिकायतकर्ता के साथ हुई बदसलूकी पर सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई.

मुख्यमंत्री योगी जनता दरबार में पीड़ितों की फरियाद सुन रहे थे. इसी दौरान धर्मशाला बाजार निवासी सरदार तेजपाल सिंह भी उसने मिलने के लिए आए थे, लेकिन जनता दरबार के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और तलाशी के दौरान उन्हें कृपाण निकालने के लिए कहा. सरदार तेजपाल सिंह ने जब विरोध जताया, तब सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

तेजपाल सिंह ने सोचा कि कृपाण निकाल देने से काम चल जाएगा और उन्होंने मन मारकर कृपाण निकाल दिया और अंदर जाने लगे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फिर रोक दिया और पगड़ी उतारकर जांच कराने को कहा. पगड़ी उतारने का हुक्म तेजपाल को बर्दाश्त नहीं हुआ. उन्होंने कड़ा विरोध जताया, तब कतार में लगने दिया गया.

Advertisement

योगी के सेवकों ने दी चेतावनी
जब मुख्यमंत्री से मिलने की बारी आई, तब सरदार तेजपाल ने उनसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत की. योगी ने मामले को गंभीरता से लिया और अपने 'सेवकों' से उन्हें चेतावनी देने और समझाने को कहा.

मुख्यमंत्री से मिलकर आने के बाद भावुक हुए तेजपाल सिंह ने कहा कि देश में सिखों के साथ इस तरह की घटना, वह भी गोरखनाथ मंदिर परिसर में होना काफी कष्टदायक है.

कई पुश्तों से मंदिर आ रहा परिवार
उन्होंने बताया कि उनका परिवार कई पुश्तों से मंदिर में आ रहा है. वह भी योगी आदित्यनाथ के सांसद रहने के दौरान अक्सर ही मिलने आते थे, लेकिन पहले कभी ऐसा नहीं हुआ जो शुक्रवार को हुआ.

तेजपाल सिंह ने कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि अपने ही शहर में मुझे पगड़ी उतारने के लिए कहा जाएगा. मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को इतना भी पता नहीं है कि संविधान में सिखों को कृपाण रखने और पगड़ी पहनने का अधिकार दिया गया है.'

Advertisement
Advertisement