scorecardresearch
 

राम की नगरी से लंका की सीधी यात्रा कराएगा रेलवे

भारतीय रेल की सहयोगी संस्था रेल टूरिज्म कॉर्पेरेशन (आरटीसी) यात्रियों को अब अयोध्या से श्रीलंका के नवरा एलिया तक की यात्रा कराने जा रही है. नवरा एलिया वहीं जगह है, जहां रावण ने सीता को कैद करके रखा था. अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदू ने यह खबर दी है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

भारतीय रेल की सहयोगी संस्था रेल टूरिज्म कॉर्पेरेशन (आरटीसी) यात्रियों को अब अयोध्या से श्रीलंका के नवरा एलिया तक की यात्रा कराने जा रही है. नवरा एलिया वही जगह है, जहां रावण ने सीता को कैद करके रखा था. अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदू ने यह खबर दी है.

Advertisement

IRCTC इस 2,200 किलोमीटर की यात्रा को दो चरणों में करवाएगी. पहले चरण में पांच दिनों की श्रीलंका यात्रा जो विमान से होगी और दूसरे चरण में 11 दिनों की अयोध्या यात्रा जो ट्रेन से होगी. हाल ही में IRCTC ने तीर्थ यात्रियों को श्रीलंका का दौरा करवाया था. इसमें 30 तीर्थ यात्री थे और उन्हें श्रीलंका के छह मंदिरों के दर्शन करवाए गए थे. इनमें सीता का मंदिर, रावण का मंदिर और भक्त हनुमान मंदिर भी थे.

IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि अब हम पहली बार अयोध्या छूने जा रहे हैं. पहली यात्रा 11 मई से शुरू होगी. इस यात्रा में इलाहाबाद, काशी, अयोध्या और नेपाल भी शामिल होंगे. नेपाल में यात्री पशुपतिनाथ मंदिर देख सकेंगे. इसके लिए एक खास टूरिस्ट रेल चलाई जाएगी जिसमें 200 यात्री जा सकेंगे. इसमें पैंट्री कार वगैरह होंगे. इसके अलावा वे पोखरा और कुशीनगर भी ले जाए जाएंगे. बाद में वह महात्मा बुद्ध के जन्मस्थल लुंबिनी भी जाएंगे.

Advertisement

राजस्थान और मध्य प्रदेश से इस रामायण यात्रा के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए IRCTC ने दक्षिण भारत में भी ऐसी ही यात्रा करवाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement