उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. जिला निर्वाचन आयोग के सख्त आदेश के बावजूद चुनाव में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई हैं. कई जगहों पर हिंसा भी हुई है.
मुजफ्फरनगर में पोलिंग बूथ पर दो फर्जी वोटर पकड़े गए. मऊ में दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में लड़ गए और दोनों के बीच खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. हरदोई में मतदान स्थल से बंदर ने मतपत्र लूट लिए, जिसके बाद मतपत्र लूटे जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई.
यूपी के 74 जिलों में होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को हुई. पूरे यूपी में 74 जिलों में यह चुनाव होना है. जिला पंचायत के लिए 13194 और क्षेत्र पंचायत के लिए 100912 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं, जिनकी किस्मत का फैसला तीन करोड़ मतदाताओं के हाथ में है.
लखनऊ में बख्शी का तालाब, चिनहट में मतदान
लखनऊ की बात करें, तो पहले चरण में 65.33 प्रतिशत मतदान हुआ. लखनऊ के बख्शी का तालाब और चिनहट ब्लॉक में कुल 1145 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. बख्शी का तालाब में जिला पंचायत के लिए 4 और क्षेत्र पंचायत के लिए 120 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. वहीं चिनहट ब्लॉक में जिला पंचायत के लिए 3 और क्षेत्र पंचायत के लिए 69 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हुए, जिनका भाग्य अब बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. चिनहट के धावा में एक प्रत्याशी का चुनाव चिह्न न मिलने से चुनाव बाधित हुआ, तो चिनहट के सराय सेख प्राथमिक विद्यालय में कई जगह वोटर लिस्ट में नाम न होने से मतदाता अपना वोट डालने से वंचित रहे.
मुजफ्फरनगर में फर्जी वोटिंग पर बवाल
मुजफ्फरनगर के नई मण्डी थाना क्षेत्र के बगवाली मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान दो प्रत्याशियों के समर्थको में फर्जी वोटिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि पथराव के साथ-साथ घटनास्थल पर हवाई फायरिंग भी हुई. एक मतदाता आइशा ने बताया कि जब वह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आई, तो लंच चल रहा था. उसी दौरान फर्जी वोटर पकड़े गए.
मऊ में प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े
मऊ जिले के चिरैय्याकरोट नासिर गाव में पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान दो प्रत्याशी और उनके सैकड़ों समर्थकों के बीच में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए.
हरदोई में बन्दर ने लूटे मतपत्र, शिकायत दर्ज
हरदोई में भी शुक्रवार को मतदान हुआ. लेकिन गुरुवार रात वहां जो हुआ, उसके बाद मतदान स्थल पर कोहराम मच गया था. दरअसल चुनाव कराने पहुंची पोलिंग पार्टी स्कूल के अंदर मतदान के लिए तैयारियों में जुटी थी. मतपत्र के बंडल बनाकर गिनकर रखे गए थे. उसी दौरान स्कूल के अंदर पहुंचे एक बन्दर ने इन सबके होश उड़ा दिए. बन्दर वहां रखे क्षेत्र पंचायत सदस्य के मतपत्रों की एक सौ की गड्डी सबके सामने लूटकर नौ दो ग्यारह हो गया. बन्दर के लापता होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने पुलिस बन्दर द्वारा मतपत्र लूटे जाने की सूचना दी.
शाहजहांपुर में पुलिस पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
यूपी के शाहजहांपुर में पंचायत चुनाव में जमकर बूथ कैप्चरिंग की गई. बूथ कैप्चरिंग करवाने का आरोप पुलिस पर लगा है. विरोध करने पर पुलिस ने मतदाताओं पर जमकर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई मतदाता घायल हो गए. इसके बाद मतदान का लोगों ने बहिष्कार कर दिया.
प्रतापगढ़ में बीडीसी प्रत्याशी को मारी गोली
प्रतापगढ़ के रानीगंज कोतवाली के शिवगढ़ विकास खण्ड में प्रजापति बूथ पर वोट डालने जा रहे सपा मंत्री शिवाकांत ओझा के करीबी पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमाकांत और उनके बेटे के ऊपर बीडीसी प्रत्याशी मुश्ताक के समर्थकों ने हमला करते हुए गोली मार दी, जिससे रामकांत की गर्दन में और उनके बेटे पिंटू को गोली लग गई.
एटा में फायरिंग, लूटे गए मतपत्र
जनपद एटा में जिला पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जमकर उपद्रव हुआ. यहां न सिर्फ मतपत्र लूटे गए, बल्कि कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए.
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में वाराणसी के बड़ागांव और सेवापुरी ब्लॉक में भी कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए. बताते चलें कि वाराणसी में कुल आठ ब्लॉकों में पंचायत चुनाव होने हैं, जिन्हें चार चरणों में संपन्न कराया जाना है.
यूपी के 15 शहरों में हुआ कितना प्रतिशत मतदान...
लखनऊ : 65.33%
आजमगढ़ : 60.18%
वाराणसी : 28.26
मुजफ्फरनगर : 74.99%
अमरोहा : 74.99%
बरेली : 70.56%
बदायूं : 66.67%
एटा : 73.05%
मथुरा : 65.41%
कन्नौज : 66.26%
इटावा : 62.86%
कानपुर : 62.48%
इलाहाबाद : 55.14%
रायबरेली : 58.64%
प्रतापगढ़ : 55.93%