उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अब यूपी पुलिस और सरकार पर बड़ा हमला बोला है. संदीप दीक्षित का कहना है कि हमारी आधे से ज्यादा पुलिस भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार मिटाने के बजाय राष्ट्रवादी नारा लगाती है.
बता दें कि मुजफ्फरनगर में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिंसा हुई थी, इसी के बाद कुछ स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके घर में तोड़फोड़ की और सामान भी उठाकर ले गए.
अब इसी विवाद पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, ‘आधे से ज्यादा पुलिस तो हमारी भ्रष्ट है, वो अपना भ्रष्टाचार कैसे मिटाएं? तो सबसे पहले आप राष्ट्रवादी टाइप का नारा लो, दिखाओ कि हम ऐसा काम करते हैं जिसमें सवाल ना पूछा जाए. जितनी भ्रष्ट संस्था उतनी ज्यादा राष्ट्रवाद की बात करती है. जब कोई पुलिस या फौज ऐसे नारे लगाए तो समझिए वो काली करतूत छिपा रही है.’
S Dikshit:..Toh sabse pehle aap rashtravadi type ka nara lo, dikhao ki hum aisa kaam karte hain jisme sawal na poocha jaye.Jitni bhrasht sanstha utni zyada vo rashtravad ki baat karegi.Jab koi police/fauj aise naare lagaye, smjh lo koi na koi kaali kartoot vo chipa rahi hai. 2/2 https://t.co/fv6njcmxH6
— ANI (@ANI) December 27, 2019
पीड़ितों ने बताई अपनी आपबीती
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के रहने वाले हाजी अनवर ने अपनी आपबीती बताई और बताया कि किस तरह पुलिस ने उनके घर पर तांडव मचाया. हाजी अनवर ने कहा कि मार्च में उनकी 2 लड़कियों की शादी है. इसके लिए उन्होंने दहेज का सामान घर में जमा किया था.
इस परिवार का आरोप है कि उपद्रव की रात पुलिसवालों ने घर में तोड़फोड़ की इसके बाद से शादी के लिए जमा की गई सोने-चांदी समेत लाखों की नगदी भी गायब है.
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, अभी यूपी में प्रदर्शन के दौरान 19 की जान जा चुकी है. मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ समेत कई शहरों में हिंसा भी हुई. आज शुक्रवार को देखते हुए पुलिस ने प्रदेश के 21 जिलों में इंटरनेट बंद किया है.
यहां क्लिक पढ़ें... मुजफ्फरनगर में पुलिस के तांडव की कहानी, पीड़ितों की जुबानी