उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने और भूस्खलन की वजह से 43 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है.
बादल फटने की वजह से यहां के तीन गांव भी बुरी तरह तबाह हो गए. बचाव और राहत एजेंसियों ने अब तक 20 शव बरामद किए हैं. मिट्टी के भीतर दबे दूसरे शवों की तलाश जारी है.
राज्य के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घटना स्थल का दौरा कर मरने वालों को एक-एक लाख रुपये की रकम देने का एलान किया है. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक तबाही के इस मंजर से पहले यहां मूसलाधार बारिश हो रही थी. बारिश के दौरान ही जोरदार विस्फोट के साथ बादल फटा और तबाही मच गई.