उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भूवन चंद्र खंडूरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खंडूरी ने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को सौंप दिया है. पार्टी ने इस्तीफे के मंजूरी की पुष्टि नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि श्री खंडूरी से आज मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन जाएगी.
लोकसभा चुनाव में पार्टी की हुई थी हार
पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में बीजेपी की हुई हार के बाद से ही वहां कुछ विधायकों ने खंडूरी के इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी. हालांकि आलाकमान ने उनकी मांग को मानने से इनकार कर दिया था. इससे वहां पर पार्टी के अंदर घमासान मच गया.
मुख्यमंत्री तय नहीं
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रमुख बीजेपी नेता भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बीजेपी ने मामला बिगड़ता देख मंगलवार को खंडूरी से इस्तीफा देने को कहा. उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा अभी यह तय नहीं हुआ है.