scorecardresearch
 

मरनेवालों की तादाद 1000 के पार होने की आशंका: शिंदे

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ की चपेट में आए उत्तराखंड में मलबा साफ होने के बाद मृतकों का आंकडा 1000 के पार होने की आशंका है.

Advertisement
X
Sushil Kumar Shinde
Sushil Kumar Shinde

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को कहा कि भयंकर बारिश और विनाशकारी बाढ़ की चपेट में आए उत्तराखंड में मलबा साफ होने के बाद मृतकों का आंकडा 1000 के पार होने की आशंका है.

Advertisement

इंडिया गेट पर दिल्ली पुलिस की नई पीसीआर वैन को हरी झंडी दिखाने के बाद शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि खबरें हैं कि मृतकों की संख्या लगभग 1000 है, लेकिन मलबा साफ होने के बाद यह संख्या बढ़ सकती है.

उन्होंने कहा कि अब बद्रीनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम होगा. बारिश की वजह से हेलीकॉप्टरों द्वारा किए जाने वाले बचाव कार्य में बाधा आई.

शिन्दे ने कहा कि रविवार को वहां बारिश हो रही थी, सोमवार को भी बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम के बवजूद बचाव कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने पहले केदारनाथ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का फैसला किया. बद्रीनाथ में हालात अपेक्षाकृत बेहतर हैं. वहां भोजन पानी का प्रबंध है.

मौसम ने बढ़ाई परेशानी
कुदरत के कहर से जूझ रहे उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम खराब हो गया है. देहरादून समेत गुप्‍तकाशी, केदारनाथ, हरसिल और गौरीकुंड समेत कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन रुक गया है. बचाव दल के सामने अभी भी 10 हजार लोगों की जान बचाने की चुनौती है. रेस्‍क्‍यू में लगे जवान बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

उधर, बारिश की आफत के बीच नेशनल डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) की दिल्ली में बैठक हुई है. बैठक में अधिकारियों ने विकट हालात में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू रखने पर माथापच्ची की.

Advertisement
Advertisement