scorecardresearch
 

मानवीय भूलों का नतीजा है उत्तराखंड की तबाही: उमा भारती

बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि उत्तराखण्ड में बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही मानवीय भूलों का नतीजा है और इसे कुछ उपाय करके टाला जा सकता था.

Advertisement
X
uma bharti
uma bharti

बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि उत्तराखण्ड में बारिश और बाढ़ की वजह से मची तबाही मानवीय भूलों का नतीजा है और इसे कुछ उपाय करके टाला जा सकता था.

Advertisement

उमा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारी बारिश के कारण उत्तराखण्ड में जो तबाही मची उसे रोका तो नहीं जा सकता था, लेकिन अगर समय रहते कुछ उपाय कर लिए जाते तो लोगों की कीमती जानें जरूर बचाई जा सकती थीं.’ उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में 14 जून को बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो अगले तीन दिन तक जारी रहा. इस दौरान इतना पानी गिरा कि केदारनाथ धाम के उपर स्थित गांधी सरोवर पानी से लबालब भर गया और उससे पानी बह निकला.

उमा का कहना है कि यदि बारिश शुरू होने के बाद खतरे को भांपकर समय रहते कदम उठाए जाते और तीर्थयात्रियों को केदारनाथ एवं अन्य धार्मिक स्थलों से इन तीन दिनों में सुरक्षित निकाल लिया जाता, तो बड़ी तादाद में मौतें टाली जा सकती थीं.

बीजेपी उपाध्‍यक्ष उमा भारती ने कहा कि उत्तराखण्ड के श्रीनगर में पनबिजली परियोजना निर्माण के लिए प्राचीन एवं ऐतिहासिक धारी माता मंदिर विस्थापित किया जाना था और मंदिर से तीन दिन पहले ही धारी माता की मूर्ति हटाई गई थी, जिसके बाद इस पर्वतीय राज्य में प्रलय जैसी स्थिति निर्मित हुई.

Advertisement

भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा हालांकि वह यह नहीं कहना चाहतीं कि धारी माता मंदिर विस्थापन की वजह से यह तबाही आई, लेकिन परंपरागत रुप से माना जाता है कि धारी माता, चारों धाम की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और उत्तराखण्ड की जनता की रक्षक माता हैं. उन्होंने कहा कि धारी माता मंदिर विस्थापन के खिलाफ अन्य लोगों के साथ उन्होंने भी अभियान चलाया था, लेकिन उनकी आवाज नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि ‘बिजली माफिया’ के दबाव में यह कदम उठाया गया हो, जो वहां मंदिर की जगह एक बड़ा उर्जा संयंत्र स्थापित करना चाहता था.

उमा ने कहा कि उत्तराखण्ड में कई नदियां हैं और वहां के पर्यावरण एवं लोगों के हिसाब से केवल एक अथवा दो मेगावाट की छोटी पनबिजली परियोजनाएं ही अच्छी हैं. हालाकि यह भी एक संभावना हो सकती है कि ये छोटी परियोजनाएं, प्रभावशाली बिजली माफिया के लिए लाभकारी साबित नहीं हो रही थी और वे वहां बड़ी और लाभकारी बिजली परियोजना लगाना चाहते हों.

Advertisement
Advertisement