उत्तराखंड में आपदा प्रभावित लोगों और उनके परिजनों की सहायता के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मोबाइल लोकेशन की सूचना उपलब्ध कराना शुरू किया है.
इस सुविधा से बीएसएनएल का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति के मोबाइल लोकेशन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए संबंधित बीएसएनएल मोबाइल का नंबर, जिसके बारे में सूचना चाहिए और अपना मोबाइल नंबर, जिस पर सूचना भेजनी है, बतानी होगी.
भारत सरकार के इस संचार उद्यम की विज्ञप्ति के अनुसार, संबंधित बीएसएनएल मोबाइल का अंतिम लोकेशन दिए गए नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दिया जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड बीएसएनएल उपभोक्ता 1503 पर, अन्य बीएसएनएल उपभोक्ता और अन्य मोबाइल ऑपरेटर उपभोक्ता 09412024365 पर संपर्क कर सकते हैं. यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध रहेगी.
बीएसएनएल ने इसके अलावा मुख्य राहत स्थलों पर फ्री टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराई है. यह सुविधा इस समय बद्रीनाथ, जोशीमठ, गौरीकुंड, गुप्तकाशी, गोचर, बडकोट, उत्तरकाशी, नई टिहरी एवं धारचूला में शुरू कर दी गई है. जौलीग्रांट एवं सहस्रधारा हेलीपैड पर भी इसे शुरू किया जा रहा है.