शिव सेना ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है. पार्टी ने मोदी पर उत्तराखंड के रेस्क्यू ऑपरेशन का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाया है.
शिव सेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में अपने संपादकीय लिखा है कि ऐसे समय में मोदी को चाहिए कि वह देश को अपने राज्य से ऊपर रखें. उत्तराखंड में ना सिर्फ गुजरातियों को बचाया गया है, बल्कि ढेरों ऐजेंसियां राज्य में फंसे देश भर के श्रद्धालुओं को बाहर निकालने में सेना की मदद कर रही हैं.
सामना में यह भी कहा गया है, 'उन्हें (मोदी) प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में उन्हें सिर्फ गुजरात और गुजरातियों के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए.' गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में नरेंद्र मोदी को साल 2014 के लोक सभा चुनाव के लिए प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है.
बीजेपी की सहयोगी शिव सेना ने मोदी को यह भी याद दिलाया है कि भले ही वह एक राज्य के मुख्यमंत्री हों, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर का दायित्व निभाने की जिम्मेदारी दी गई है और यह बात उन्हें हमेशा अपने दिमाग में रखनी चाहिए. यही नहीं उन्हें कोई भी बयान राज्य के बजाए राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए देना चाहिए.