scorecardresearch
 

उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाए गए अजीज कुरैशी, मिजोरम में संभालेंगे जिम्मेदारी

उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का मंगलवार को मिजोरम ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने खुद को उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाने की मोदी सरकार की कोशिशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Advertisement
X
अजीज कुरैशी
अजीज कुरैशी

उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का मंगलवार को मिजोरम ट्रांसफर कर दिया गया. उन्होंने खुद को उत्तराखंड के राज्यपाल पद से हटाने की मोदी सरकार की कोशिशों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कुरैशी का ट्रांसफर कर उन्हें मई 2017 तक के उनके शेष कार्यकाल के लिए मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. मेघालय के राज्यपाल के.के. पॉल उनकी जगह लेंगे.

विज्ञप्ति के मुताबिक, 08 जुलाई 2013 को मेघालय के राज्यपाल बनाए गए पॉल अगले आदेश तक मणिपुर के राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद कुरैशी को केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने राज्यपाल का पद छोड़ने को कहा था.

इस पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. अपनी अर्जी में कुरैशी ने कहा था कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा.

अर्जी के मुताबिक गोस्वामी ने कुरैशी से कहा कि अगर उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने अपनी अर्जी में आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने 08 अगस्त को फिर फोन किया और उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया.

Advertisement

एक अन्य फैसले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से कहा गया है कि वह अगले आदेश तक अपना कर्तव्य निभाने के अलावा मेघालय के राज्यपाल का कामकाज भी संभालें.

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement