scorecardresearch
 

लगातार बारिश से बेहाल हुआ आधा देश, जोशीमठ के सभी स्कूल बंद

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जोशीमठ, बद्रीनाथ, गोविन्दघाट, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश जारी है. हालांकि कहीं किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Advertisement
X
उत्तर भारत के राज्यों में जमकर बारिश
उत्तर भारत के राज्यों में जमकर बारिश

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जोशीमठ, बद्रीनाथ, गोविन्दघाट, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश जारी है. हालांकि कहीं किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

Advertisement

सामान्य दिनों में जोशीमठ, गोविन्द घाट और बद्रीनाथ के बाजारों में इस समय काफी रौनक रहती थी. वही बारिश के चलते बाजार और यात्रा एकदम शांत है और बाजार में कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है. जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर आ रहे हैं. लगातार बारिश के चलते अलकनंदा उफान पर है. नदियों के साथ-साथ शहरों में बहने वाले नाले भी इस समय उफान पर हैं.

लगातार बारिश को देखते हुए चमोली जिले के जिलाधिकारी ने 12 जुलाई तक सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं.

दूसरी ओर रात भर हुई बारिश के बाद जोशीमठ-ऋषिकेश मार्ग , पागल नाला और पाताल नाला में मालवा आने से बंद हो गया है. जोशीमठ-बद्रीनाथ मार्ग लाम बगड़ और बेन्कुली में मंगलवार से ही बंद है, ट्रैफिक जाम के चलते यात्रियों को जोशीमठ और पन्दुकेस्वर से ही अन्य पड़ावों में रोका गया है. बुधवार की सुबह से ही रास्ते बंद है और बारिश लगातार जारी है.

Advertisement

कर्नाटक में बारिश के आसार
कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जताया है. एक अधिकारी ने बताया, 'बेंगलुरू में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.'

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

बेंगलुरू में मंगलवार को बारिश नहीं हुई. अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

पश्चिम बंगाल: भूस्खलन में 14 की मौत
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग की पहाड़ियों में हुए भूस्खलन की घटना में 14 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि क्षेत्र में मंगलवार देर रात से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण यहां भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं.

दार्जिलिंग जिले के मजिस्ट्रेट अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि मिरिक क्षेत्र से आठ शव बरामद किए गए हैं. पांच अन्य शव कलिमपोंग से बरामद किए गए हैं.

दार्जिलिंग उप-संभाग के सुखिया पोखरी क्षेत्र में भी एक शव बरामद किया गया है. श्रीवास्तव ने कहा, '12 लोग अब तक लापता हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि अभी कई इलाकों से सूचनाएं मिलनी बाकी हैं.'

Advertisement

मप्र के 41 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
बीते एक माह में मध्य प्रदेश में करीब दो तिहाई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश दर्ज की गई. 24 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई. 17 जिलों में सामान्य बारिश दर्ज की गई. आधिकारिक तौर पर एक से 30 जून के मध्य राज्य के 51 जिलों में हुई बारिश का ब्यौरा जारी किया गया है. इसके मुताबिक, प्रदेश के 24 जिलों में सामान्य से अधिक, 17 जिलों में सामान्य, नौ जिलों में अल्प और एक जिले में अति अल्प बारिश हुई.

सामान्य से अधिक बारिश बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, छतरपुर, इंदार, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बडवानी, खंडवा, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मुरैना, भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, बैतूल और रायसेन में हुई. सामान्य बारिश जबलपुर, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर और होशंगाबाद में दर्ज की गई. कम बारिश पन्ना, टीकमगढ़, सीधी, सिंगरोली, शहडोल, अनूपपुर, भिण्ड, दतिया और हरदा जिले में हुई. बुरहानपुर जिले में अति अल्प बारिश दर्ज की गई.

वहीं, बुधवार को मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जिलों के अलावा उज्जैन और इंदौर संभागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ी
यूपी के कई हिस्सों में बुधवार को भी खूब बारिश हुई, जिस वजह से तापमान में गिरावट आई है. मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके कारण प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां चार जुलाई तक के लिए बढ़ा दी हैं. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने शुक्रवार सुबह तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया.

इस बीच, भारी वर्षा के कारण घाघरा नदी उफान पर है. गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के कुछ इलाकों में छोटे तटबंध टूट गए हैं. ऐसे इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के कारण बाढ़ नियंत्रण मशीनरी को सक्रिय कर दिया गया है.

बारिश के कारण नालों के पानी में भी वृद्धि हुई है और कई शहरों में नालों का पानी सड़कों पर आ गया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राज्य के मुख्य सचिव को हालात से निपटने के लिए चलाए गए अभियान की व्यक्तिगत तौर पर निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नालों की उचित तरीके से सफाई हो.

Advertisement
Advertisement