फिल्म '3 इडियट्स' में भले ही रैंचो (आमिर खान) की कोशिशें जॉय लोबो (अली फजल) को नहीं बचा पाती हैं. लेकिन चेन्नई के अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्र 'अनमैंड एरियल व्हीकिल' के जरिए उत्तराखंड में फंसे लोगों को बचाने के लिए पहुंच गए हैं.
16-17 जून को मची 'महा तबाही' को 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन उत्तराखंड में अब भी कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग राहत को तरस रहे हैं. मौसम का बिगड़ा मिजाज राहत कार्यों में मुश्किलें भी पैदा कर रहा है. उधर नदियों का उफान तो थम गया है लेकिन उनमें लाशें मिलने का सिलसिला जारी है.
ऐसे में तमाम मुश्किलों के बीच कुछ अच्छी कोशिशें भी नजर आ रही हैं. इंजीनियरिंग छात्र एक 'अनमैंड एरियल व्हीकिल' लेकर केदारनाथ पहुंचे हैं. इसे उड़ाकर इन छात्रों ने केदारनाथ-रामबाड़ा के जंगलों में जिंदा बचे लोगों और शवों की खोज शुरू की है.
कोशिश होगी कि जंगलों में भटक रहे लोगों का पता लगा कर उनकी खबर राहत कार्यों में जुटे सुरक्षा बलों को दें. जाहिर है अगर ये छात्र अपने अभियान में सफल होते हैं तो ये बड़ी कामयाबी होगी.
क्या है 'अनमैंड एरियल व्हीकिल'?
इस मॉडल पर चारों तरफ कैमरे लगे हैं और इसे रिमोट के जरिए हवा में उड़ाया जा सकता है.
फिल्म से 'अनमैंड एरियल व्हीकिल' का संबंध
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में भी ऐसा ही एक मॉडल दिखाया गया है, जिसे जॉय लोबो पूरा नहीं कर पाता है और उसे अपना एक साल बर्बाद करना पड़ता है. लेकिन रैंचो इस मॉडल को पूरा तो करता है, पर जब तक रैंचो इस मॉडल को जॉय को दिखाता है, जॉय खुदकुशी कर चुका होता है.