scorecardresearch
 

उत्तराखंड में राहत और बचाव का काम तेज, आज रात से बारिश की आशंका

तबाही से कराह रहे उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अभी भी 22000 हजार लोग फंसे हुए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान रखते हुए बचाव काम में तेजी आई है. पर मौसम रविवार सुबह से ही आंख-मिचौली का खेल खेल रहा है. जिस वजह से सेना और अन्य एजेंसियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
उत्तराखंड में तबाही
उत्तराखंड में तबाही

तबाही से कराह रहे उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में अभी भी 22000 हजार लोग फंसे हुए हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान रखते हुए बचाव काम में तेजी आई है. पर मौसम रविवार सुबह से ही आंख-मिचौली का खेल खेल रहा है, जिस वजह से सेना और अन्य एजेंसियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेतावनी दे दी थी. इसलिए पिछले दो दिनों से यहां सेना के समक्ष विषम परिस्थितियों के बीच तमाम इलाकों में फंसे लोगों को बचाने की चुनौती है. अब तक 82,000 हजार लोग बचा लिए हैं.

ITBP के डायरेक्टर जनरल अजय चड्ढा ने बताया कि केदारनाथ से ज्यादातर लोगों को निकाला लिया गया है. जो लोग अभी नहीं निकाले जा सके हैं उन्हें फिल्हाल खानी और पानी पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ से 2500 लोगों को हनुमान चट्टी लाया गया है.

मृतकों की तादाद पहुंची 680
राहतकर्मियों को उत्तराखंड की विनाशलीला का सबसे ज्यादा असर झेलने वाले केदारनाथ मंदिर परिसर से 123 शव मिले, जिसे मिलाकर इस पर्वतीय हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 680 हो गई.

1000 का आंकड़ा छू सकती है मृतकों की संख्‍या
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि मरने वालों संख्या एक हजार का आंकड़ा छू सकती है. उन्होंने कहा, 'अंतिम मृतक संख्या तभी मिल सकेगी जब मलबा साफ होगा, जिसके नीचे कई शव दबे हो सकते हैं. बहुगुणा ने राहत और बचाव कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग ने 529 टूटी सड़कों की मरम्मत कर दी है, जिसकी वजह से फंसे हुए तीर्थयात्रियों को फाटा और गुप्तकाशी इलाकों से हरिद्वार लाया जा सका. उन्होंने कहा कि बाकी जगहों पर भी सड़क संपर्क बहाल होने से फंसे हुए तीर्थयात्रियों को निकालने के काम में तेजी आएगी.

Advertisement

उत्तराखंड की आपदा में फंसे लोगों की मदद के‍ लिए हेल्‍पालाइन नंबर इस प्रकार हैं:
पिथौरागढ़: 05964-228050, 226326
अल्‍मोड़ा: 05962- 237874
नैनीताल: 05942- 231179
चमोली: 01372- 251437, 251077
रुद्रप्रयाग: 01364- 233727
उत्तरकाशी: 01374- 226461
देहरादून: 0135- 2726066
हरिद्वार: 01334- 223999
टिहरी गढ़वाल: 01376- 233433
बागेश्‍वर: 05963- 220197
चम्‍पावत: 05965- 230703
पौड़ी गढ़वाल: 01368- 221840
उधम सिंह नगर: 05944- 250719, 250823

Advertisement
Advertisement